Motiyabind Ke Lakshan : उम्र बढ़ने के साथ आंखें कमजोर पड़ने लगती हैं. जिसकी वजह से धुंधला नजर आने लगता है. दरअसल, हमारा नेचुरल लेंस पारदर्शी होता है लेकिन उम्र  की वजह से उसके अंदर मटमैलापन आ जाता है, जिससे नजर धुंधली हो जाती है. इसे ही मोतियाबिंद कहा जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, देश के हर तीसरे व्यक्ति को मोतियाबिंद (Cataract) की समस्या है.इसका इलाज सिर्फ सर्जरी होता है.


मोतियाबिंद आमतौर पर धीरे-धीरे ही होता है लेकिन हर किसी में इसके बढ़ने का समय अलग-अलग हो सकता है. ऐसे में मोतियाबंद के लक्षण नजर आते ही भागकर डॉक्टर के पास जाना चाहिए, वरना आंखों से दिखना भी बंद हो सकता है.


मोतियाबिंद का मतलब है लेंस में धुंधलापन.उम्र बढ़ने के साथ, लेंस में मौजूद प्रोटीन आपस में मिलकर मोतियाबिंद बनाते हैं. यह दृष्टि हानि व्यक्ति के दैनिक कामों को आसानी से करने की क्षमता में बाधा डालती है. समय के साथ, जैसे-जैसे मोतियाबिंद बढ़ता है, लेंस ज़्यादा अपारदर्शी या धुंधला हो जाता है. इससे व्यक्ति की दृष्टि कमज़ोर हो सकती है. उम्र के अलावा, मधुमेह, धूम्रपान, शराब, लंबे समय तक धूप में रहने और दवाओं के सेवन के कारण भी दृष्टीहानी का खतरा रहता हैं.




मोतियाबिंद से होने वाली समस्याएं




मोतियाबिंद बढ़ने के साथ नजर कमजोर होती जाती है और कोई भी काम करने में कठिनाई आती है. मोतियाबिंद (Motiyabind) का प्रमुख कारण वैसे तो उम्र ही होता है लेकिन इसके अलावा डायबिटीज, सिगरेट-शराब, ज्यादा समय धूप में रहने और दवाईयां खाने से भी इसकी समस्या हो सकती है.




मोतियाबिंद कब खतरनाक




मोतियाबिंद समय के साथ बिगड़ भी सकता है. इस पर ध्यान न दिया जाए तो गंभीर दृष्टि रोग या अंधापन भी आ सका है. ऐसे में जैसे ही इसके लक्षण नजर आए तुरंत आंखों के डॉक्टर से मिलकर इसका टेस्ट करवाना चाहिए. देर करने पर सर्जरी करने में परेशानी और रिकवर धीमा हो सकता है. अगर मोतियाबिंद के पकने का इंतजार कर रहे हैं तो इससे गंभीर नुकसान हो सकते हैं.




मोतियाबिंद के बड़े लक्षण




1. आंखों में धुंधलापन




2. कम रोशनी में भी ठीक से न देख पाना




3. तेज रोशनी के प्रति संवेदनशीलता




4. साफ-साफ देखने में परेशानी होना




5. रंग फीका या पीला दिखना 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : सुबह, शाम या फिर रात... कब करना चाहिए डायबिटीज का टेस्ट, दिख जाएगा सटीक रिजल्ट