Contact Lens Side Effects : आंखों के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं. हमारी बदलती लाइफस्टाइल का आंखों पर प्रभाव पड़ता है. अब छोटे-छोटे बच्चों की आंखों पर भी चश्मा लग रहा है. हालांकि, बहुत से लोग चश्मा पहनना पसंद नहीं करते हैं. इसकी जगह लेंस लगाते हैं. स्टाइलिश लुक के लिए आई कॉन्टैक्ट लेंस (Eye Contact Lens) उनकी फर्स्ट प्रॉयरिटी बन रही है, जिसके कुछ खतरे भी हैं. अगर आप भी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए कॉन्टैक्ट लेंस यूज करते हैं तो जान लें कि यह कितना खतरनाक है...




कॉन्टैक्ट लेंस क्यों हानिकारक




कॉन्टेक्ट लेंस का यूज आंखों के लिए नुकसानदायक माना जाता है. अगर लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करते हैं तो आंखों में ऑक्सीजन की कमी और कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं. इसकी वजह से आंख की रोशनी पर बुरा असर पड़ता है. गलत तरह से कॉन्टैक्ट लेंस पहनना इन समस्याओं का सबसे बड़ा कारण माना जाता है. इनमें इंफेक्शन और कोर्नियल अल्सर जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कोर्नियल अल्सर से आंखों में जख्म हो जाता है और रोशनी तक जा सकती है.


यह भी पढ़ें: क्या सच में पेट में पल रहे बच्चे को आटिज्म से बचाया जा सकता है? क्या कहते हैं डॉक्टर




कॉन्टेक्ट लेंस पहनने के क्या-क्या नुकसान




1. एलर्जी और इंफेक्शन




ज्यादा देर तक रंगीन कॉन्टेक्ट लेंस पहनने से आंखों में एलर्जी और इंफेक्शन हो सकती है. लेंस पहनने की वजह से आंख के अंदर मौजूद कॉर्निया पर घर्षण होता है और एलर्जी-आंख का इंफेक्शन का जोखिम रहता है.




2. ड्राई आई 




ज्यादा देर तक रंगीन कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करने से आंखों में ड्राई आई सिंड्रोम की प्रॉब्लम हो सकती है. इसकी वजह से आंख ड्राई हो सकती है. आंख से पानी गिर सकता है. इसमें आपकी आंखें लाल रहती हैं और आंखों में जलन हो सकती है.


यह भी पढ़ें: गर्म और ठंडा एक साथ खाने से क्या वाकई में कमजोर हो जाते हैं दांत? ये है सच




3. आंखों में गंभीर दर्द 




बहुत देर तक रंगीन कॉन्टेक्ट लेंस पहनने से आंखों में तेज दर्द और जलन हो सकती है. इससे आंख में ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो सकती है, जिससे गंभीर दर्द हो सकता है. कुछ लोगों में यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. आंख की रोशनी भी प्रभावित होती है.




4. आंख आना




बहुत ज्यादा देर तक कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से आंख आने (Conjunctivitis) की समस्या हो सकती है. इसे पिंक आई भी कहती है. इस समस्या में आंखों की रोशनी भी कमजोर हो सकती है.




5. आंखें लाल होना




ज्यादा समय तक कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से आंखें लाल हो सकती हैं. इसकी वजह से आंखों में जलन और पानी आने जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है. इस तरह की दिक्कत आने पर तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें :


Anemia In Women's: भारत में खून की कमी से जूझ रहीं 40% महिलाएं, जानें क्या