नई दिल्लीः मानसून में बारिश का लुत्फ लेने के दौरान अपनी आंखों की सेफ्टी को लेकर लापरवाही न बरतें, क्योंकि लापरवाही बरतनें से आपको आई इंफेक्शन हो सकता है.



मानसून में स्टाइज, ड्राई आई, आंखों में या इसके आसपास दाने पड़ने से बचने के लिए साफ तौलिएं का इस्तेमाल करें. मानसून में आंखों की समस्या से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स.

आंखों संबंधी अधिकांश बीमारी गंदे हाथों से बार-बार आंखों को छूने, मलने से होती है, इसलिए आंखों को इंफेक्शन से बचाने के लिए छूने से पहले हाथ जरूर धो लें.

आंखों को मले नहीं, क्योंकि इससे इंफेक्शन हो सकता है, इसके बजाए आंखों को पोंछने के लिए डिस्पोजेबल वाइप्स इस्तेमाल करें.

बारिश में भीगने से बचें और हमेशा रेन गियर, रेनकोट पहनें या छाता अपने पास रखें.

आंखों में अगर खुजली, जलन हो रही हो, या आंख लाल हो गई हो या किसी अन्य प्रकार की समस्या हो तो कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल न करें.

आंखों के आसपास के हिस्सों पर एक्सापयर हो चुके मेकअप उत्पाद न लगाएं, अगर आप कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो अपना सॉल्यूशन या कंटेनर किसी दूसरे के साथ शेयर ना करें.

अपने प्रोडक्ट्स जैसे रूमाल, सनग्लास और कॉन्टेक्ट लेंस शेयर करने से बचें. इससे इंफेक्शन होने की ज्यादा आशंका रहती है.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.