Eye Infection: आंखों में इंफेक्शन या जलन होने पर न करें यह गलतियां, बल्कि ऐसे रखें खास ख्याल
मौसम बदलने पर अक्सर आंखों में इंफेक्शन की समस्या हो जाती है. ऐसे में आप अपनी आंखों के साथ-साथ सेहत का खास ख्याल रखें. क्योंकि इसका कनेक्शन सेहत से भी जुड़ा हुआ है.
![Eye Infection: आंखों में इंफेक्शन या जलन होने पर न करें यह गलतियां, बल्कि ऐसे रखें खास ख्याल Eye Infections Symptoms and Warning Signs Causes Treatment Eye Infection: आंखों में इंफेक्शन या जलन होने पर न करें यह गलतियां, बल्कि ऐसे रखें खास ख्याल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/5ab0e8cde063abf688fc7f7ace8059c91710215716598593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मौसम बदलने पर अक्सर आंखों में इंफेक्शन की समस्या हो जाती है. शुरुआत में तो यह नॉर्मल खुजली और जलन से शुरू होता है लेकिन बाद में यह दोनों आंखों में फैल जाता है. जिसकी वजह से बहुत सारी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं. यह इंफेक्शन बैक्टीरिया या किसी खास तरह के इंफेक्शन के कारण होता है. यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है. अगर आपको भी आंखों में ऐसी दिक्कत महसूस हो रही है तो आपको बिना समय गवाएं डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
आंखों में जब भी इंफेक्शन हो जाए तो बाहर जाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आंखों की खुजली बढ़ सकती है. डॉक्टर के सलाह के बिना किसी भी दवा का इस्तेमाल आंखों में नहीं करना चाहिए. आंखों को साफ रखने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. साथ ही हल्के हाथों से आंखों पर जमा गंदगी को साफ करें. आंखों में इंफेक्शन होने पर आंखें लाल हो जाती है. जिसके कारण इसमें खुजली और कई तरह के दूसरे लक्षण दिखाई देते हैं.
आंखों में इंफेक्शन होने पर ये गलतियां न करें
आंखों में इंफेक्शन होने पर पब्लिक प्लेस पर जानें से बचें. अगर जरूरी है तो चश्मा पहनकर ही जाएं. साथ ही आंखों पर हाथ का इस्तेमाल कम करें.
बाहरी लोगों से हाथ मिलाने या टच रने से बचें. बच्चों को भी ऐसे करने से रोकें.
एक टाइम गैप पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें. और हर घंटे हाथों को धोते रहें.
आंखों की देखभाल के लिए हर घंटे साफ पानी से आंख धोंए और फिर आई वाइप्स का इस्तेमाल करें.
आंखों से गंदगी निकालने के लिए आई ड्रॉप का समय-समय पर इस्तेमाल करना चाहिए.
तौलिया, तकिया, कपड़े, चादर, चश्मे और आई मेकअप दूसरे के साथ शेयर न करें.
आंखों को बार-बार मलने या खुजली करने से बचें. जब आंखों में खुजली शुरू हो तो ठंडे पानी से छींटे मारे
आई फ्लू से बचना है तो इस तरह से करें आंखों की देखभाल
आंख बहुत ज्यादा सेंसिटीव होता है. एयर पॉल्यूशन से बचना है तो आंखों की खास देखभाल करने की जरूरत है. आज हम आपको आंखों की देखभाल करने के लिए कुछ खास टिप्स बताएंगे.
आई फ्लू से बचना है तो समय-समय पर हाथ को साफ करते रहें ताकि इंफेक्शन ज्यादा बढ़े नहीं.
बरसात में भीगने या स्वीमिंग पूल में नहाने से बचें
जिस व्यक्ति को आई फ्लू हुआ है उसके कॉन्टैक्ट में आने से बचें
कॉन्टैक्ट लेंस को ठीक से साफ करें.
बाहर निकले तो आई वाइप्स का इस्तेमाल करें ताकि आंखों में गंदगी न घुसे
डाइट में विटामिन ए, बी और सी का इस्तेमाल करें. ढेर सारा पानी पिएं. खाने में विटामिन का इस्तेमाल ज्यादा करें.
धूप, धूल और मिट्टी से बचना है तो गॉगल्स का इस्तेमाल करें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)