Eyebrows Falling: क्या पलकों का झड़ना है किसी बीमारी का संकेत, या आपका मेकअप हैं कारण, जानें
Eyebrows Falling: कई बार आंखों की पलकों के फॉलिकल्स के डैमेज होने की वजह से भी पलकें टूटने लग जाती है. इसके अलावा अगर आप रात को मेकअप लगाकर ही सो जाती है तो इससे भी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

Eyebrows Falling: हमारी आंखों की खूबसूरती घनी पलकों से होती है. आजकल तो बाजार में आर्टिफिशियल पलकें भी आने लगी है, जिसको लगाकर लड़कियां अपनी आखों को और भी ज्यादा सुंदर बना लेतीं है. लेकिन क्या आप जानतीं है कि आर्टिफिशियल के चक्कर में आप अपनी असली पलकों को नुकसान भी पहुंचाती है. जी हां अक्सर हम टूटती पलकों पर ज्यादा ध्यान नही देते है और धीरे-धीरे हमारी आंखे गंजी होती चली जाती है. फिर हमें इसका कारण पता नही चल पाता है कि आखिर किस वजह से पलकें झड़ रही है. तो चलिए आज आपको इस लेख के माध्यम से बताते है कि आखिर किन-किन वजहों से पलकों का झड़ना शुरु हो जाता हैं.
क्या पलकों का झड़ना है किसी बीमारी का संकेत
आपको बता दें कि कई बार आंखों की पलकों के फॉलिकल्स के डैमेज होने की वजह से भी पलकें टूटने लग जाती है. इसके अलावा अगर आप रात को मेकअप लगाकर ही सो जाती है तो इससे भी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जिससे हमारी पलकें टूट जाती है. इसके अलावा दवाओं के कारण भी पलकों पर गलत इफेक्ट पड़ता है जिस वजह से झड़ने का यह बड़ा कारण हो सकता है. पलकें टूटना किसी बीमारी का भी कारण हो सकता है, जैसे कि कुछ मामलों में देखा गया है कि थायरॉइड ग्लैंड से ज्यादा या कम थायरॉइड हॉर्मोन स्त्रावित होने से भी हेयर लॉस जैसी दिक्कत होने लगती है.
खराब मस्कारा भी पलकों के टूटने का हो सकता है कारण
अगर आप अपनी झड़ती हुई पलकों को कंट्रोल में करना चाहते है तो सबसे पहले मॉस्चराइज करना शुरु कर दें. जैसे बालों को नरिशमेंट के लिए ऑयल की जरुरत होती है ठीक वैसे ही पलकों को भी कभी-कभी ऑलिव ऑयल की जरुरत होती है. ऐसा करने से आपकी पलकों का झड़ना कम हो जाएगा. इसके अलावा कोशिश करें कि अपनी पलकों पर कोई भी आर्टिफिशियल चीज न लगाएं ना ही किसी गलत मस्कारा का इस्तेमाल करें. वही मस्कारा का इस्तेमाल करे जो विटामिन और मिनरल से भरपूर हो.
ये भी पढ़ें: kajal ka tika: काजल का टीका क्या सही में नजर से बचाता है, या सिर्फ ये है आपका वहम?
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

