Eyes Problem: क्या आंखों से पता लग जाती है कोई बीमारी? ऐसे कर सकते हैं पहचान
आंखें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के शुरुआती चेतावनी संकेत दे सकती हैं क्योंकि उनमें कई सारे प्रमुख अंगों के सेल्स जुड़े होते हैं और वे तंत्रिका तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.
आंखें सिर्फ देखने के ही नहीं बल्कि पूरे शरीर का दर्द बयां कर देती है. कहते हैं न आंखों ही आंखों में यह सब इशारा कर देती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप किसी भी बीमारी का चेकअप कराने जाते हैं तो सबसे पहले डॉक्टर आपके आंख को ही चेक करता है.
शरीर में होने वाली बीमारी का पता आंखों से कैसे चलता है?
आंख के पीछे ब्लड सर्केुलेशन की व्यवस्था होती है. जिसे रेटिना वैस्कुलचर के रूप में जाना जाता है. आपके दिल के स्वास्थ्य से बहुत करीब से जुड़ी हुई है. इसका मतलब है कि हम आंखों में जो समस्याएं देखते हैं. वे सीधे आपके शरीर में दिल और वाहिकाओं की स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ी हो सकती हैं. ज़्यादातर आंखों की जांच में आंख के बाहर और अंदर का निरीक्षण शामिल होता है. ऐसा करने के लिए, आपका नेत्र रोग विशेषज्ञ पुतली की सजगता. आपकी आंख के लेंस, रेटिना और ऑप्टिक तंत्रिका जैसी चीज़ों की जांच करने के लिए ऑप्थाल्मोस्कोप का उपयोग करेगा.
हाई कोलेस्ट्रॉल
यदि किसी को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है, तो उसकी आंखों के आइरिस के चारों और ग्रे, सफेद या फिर नीले रंग का घेरा बनने लगता है. इसे मेडिकल भाषा में आर्कस सेनिलिस कहते हैं. इसे देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपको हार्ट डिजीज, कोलेस्ट्रॉल और स्ट्रोक का खतरा तो नहीं है.
यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस
ब्लड प्रेशर बढ़ना
अगर आंखों के ब्लड वेसेल्स डैमेज नजर आते हैं, तो ये हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का संकेत होता है. इस समस्या में आंखों के आसपास सूजन होने लगती है, इसके साथ स्किन थोड़ी सिकुड़ी हुई भी नजर आने लगती है. आंखों के आसपास दिखने वाले यह लक्षण स्ट्रोक, हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर के कारण भी दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक
थायराइड
आंखों के बदला रंग थायराइड के बारे में भी बताता है. दरअसल, यदि किसी व्यक्ति को थायराइड की समस्या होती है, तो उसकी आंखें लाल हो जाती है. साथ ही आंखों के आस-पास खुजली की परेशानी भी हो जाती है. इसके अलावा आंखों के आस-पास के एरिया पर आने वाली सूजन भी थायराइड की समस्या के बारे में बताती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: कुट्टू का आटा खाने से 160 लोग बीमार, जानें कब जहरीला बन जाता है व्रत में खाया जाने वाला ये आटा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )