कुछ भी खाते-पीते समय क्यों होती है निगलने में कठिनाई? क्या ये किसी रोग का लक्षण है?
भोजन चबाने के बाद इसे निगलते समय गले में दर्द होना या गले के निचले हिस्से में दर्द और चुभन जैसी समस्या होना सामान्य भी हो सकता है और किसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी. यहां इन स्थितियों के बारे में जानें.
Swallowing problem: खाना खाने या कोई भी पेय पदार्थ लेने के बाद उसे निगलने में परेशानी होना और निगलने के बाद उस फूड का अंदर पेट तक पहुंचते हुए अजीब-सी चुभन के साथ नीचे जाना. यह समस्या लगभग हर इंसान को कभी ना कभी जरूर होती है. इस समस्या को मेडिकल की भाषा में डिस्फेजिया (Dysphagia) कहते हैं. कुछ लोगों को यह समस्या होकर कुछ ही दिन में ठीक हो जाती है जबकि कुछ को दवाओं की जरूरत पड़ती है. हालांकि कुछ केसेज में यह समस्या रह-रहकर वापस होने लगती है. यहां इसके कारणों और उपचार के बारे में जानें...
निगलने में समस्या होना
- भोजन करते समय या फिर कुछ पीते समय गला घुटने जैसी फीलिंग होना
- भोजन निगलते समय गले में दुखन और चुभन होना
- निगलते समय खांसी की समस्या होना
- भोजन निगलने में भी दो तरह की समस्या हो सकती है. पहली है कि खाना गले में चुभन या अटकना और दूसरी है गले से निकलने के बाद पेट में जाते हुए चुभना.
- इन दोनों स्थितियों को अलग नामों से जाना जाता है. पहला है. मुंह और गले में होने वाली समस्या को ओरोफेरिन्जियल डिस्फेजिया कहा जाता है. जबकि गले से निचले हिस्से में होने वाली समस्या को इसोफेजियल डिस्फेजिया कहा जाता है.
क्यों होती है निगलने में समस्या
जब इसोफैगस (Esophagus)की कोशिकाओं में किसी तरह की समस्या होने पर निगलने या निगले हुए भोजन के सीने में चुभने जैसा दर्द हो सकता है. इसोफैगस हमारे पाचनतंत्र अंग होता है और यह एक ट्यूब है जो गले को पाचन तंत्र से जोड़ता है. इसी के माध्यम से निगला हुआ भोजन पाचनतंत्र में पहुंचता है. निगलने की इस समस्या को डिस्फेजिया कहा जात है लेकिन जरूरी नहीं होता है कि डिस्फेजिया का हमेशा ही कोई मेडिकल कारण हो. इस दौरान जो समस्याएं होती हैं, वे इस प्रकार है...
- भोजन निगलते समय दर्द होना
- निगला हुआ भोजन या लिक्विड बार-बार सांस की नली में आकर फंदा लगना
- निगला हुआ लिक्विड नाक में पहुंच जाना
- भोजन करते समय पहला निवाला निगलते हुए हमेशा समस्या होना
क्या है समाधान
- डिस्फेजिया की समस्या यदि आपको रह-रहकर बार-बार हो रही है तो आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें. क्योंकि कई बार यह किसी न्यूरोलजिकल डिजीज या फिर स्ट्रोक जैसी समस्या का प्रारंभिक लक्षण या संकेत भी हो सकती है.
- इस समस्या का इलाज इस बीमारी के कारणों पर निर्भर करता है. जिस कारण से यह समस्या हो रही होती है, उसका इलाज करके इस बीमारी को ठीक किया जाता है.
ये भी पढ़ें-
Egg Allergy: अंडा खाते ही बच्चा बीमार पड़ता है तो हो सकती है एग से एलर्जी, ये हैं लक्षण
आजकल लोगों को क्यों होती है अधिक गैस बनने की समस्या और फूला रहता है पेट, जानें क्या है समस्या की जड़
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )