देशभर के लोग एकतरफ धूमधाम से दीपावली मना रहे हैं. इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर रोहित बल अब हमारे बीच नहीं रहे. 63 वर्ष की उम्र में शुक्रवार (01 नवंबर) को उनका निधन हो गया. वह दिल से संबंधित बीमारियों (डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी) से जूझ रहे थे. आइए आपको बताते हैं कि दिल से संबंधित यह बीमारी आखिर क्या है और इसमें दिल कितना कमजोर हो जाता है?
कितना खतरनाक बीमारी है डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी?
डॉक्टरों के मुताबिक, डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी भी दिल से संबंधित एक बीमारी है, जो बेहद खतरनाक होती है. इस बीमारी में खून को पंप करने वाली आर्टरीज के लेफ्ट वेंट्रिकल का फंक्शन गड़बड़ा जाता है. इसका सीधा असर दिल के काम करने के तरीके पर भी पड़ता है. दरअसल, इस बीमारी में दिल में खून का बहाव सही नहीं रहता है, जिससे ब्लड प्रेशर पर भी बुरा असर पड़ता है. इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को सीने में तेज दर्द होता है और उन्हें बार-बार बेहोशी की दिक्कत भी होती है. आसान शब्दों में समझा जाए तो इस बीमारी में दिल बेहद कमजोर हो जाता है और वह किसी भी तरह का प्रेशर बर्दाश्त करने लायक नहीं रहता है.
इन बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए खतरा ज्यादा
बता दें कि अगर कोई शख्स पहले से डायबिटीज या किडनी की बीमारी से जूझ रहा है तो डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी उसके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल, इन बीमारियों के साथ डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी काफी खतरनाक हो जाती है. वहीं, उम्र बढ़ने पर इस बीमारी में दिक्कतें बढ़ती जाती हैं. ऐसे में दिल सही तरीके से काम नहीं करता है और हार्ट फेल या कार्डियक अरेस्ट का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है.
इस दिक्कत में भी होता है इजाफा
जानकारी के मुताबिक, डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी होने का असर लंग्स पर भी पड़ता है. दरअसल, इस बीमारी की वजह से लंग्स का फंक्शन भी प्रभावित होता है. इसकी वजह से लंग्स में पानी भरने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं, लंग्स भी खराब होने लगते हैं, जिससे मरीजों की हालत काफी ज्यादा बिगड़ जाती है.
ड्रिंक और स्मोकिंग करने वालों को खतरा ज्यादा
डॉक्टरों की मानें तो जो लोग शराब का सेवन करते हैं और धूम्रपान करने के आदी हैं, उनके लिए यह बीमारी काफी ज्यादा घातक साबित हो सकती है. इसके अलावा जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है, वे भी इस बीमारी में सर्वाइव नहीं कर पाते हैं.
यह भी पढ़ें: किन पुरुषों को रहता है ब्रेस्ट कैंसर होने का सबसे ज्यादा खतरा? नहीं जानते होंगे आप