बदलते मूड के हिसाब से इस तरह लगाएं लिपस्टिक शेड्स, फॉलो करें ये टिप्स
महिलाएं जब भी मेकअप में लिपस्टिक लगाती हैं उनकी खूबसूरती में निखार आ जाता है. अब आप अपने मूड के हिसाब से लिपस्टिक लगाकर बाहर निकलिए.
हर किसी को सुंदर दिखना अच्छा लगता है. अधिकतर महिलाओं को अच्छे कपड़े और मेकअप करके बाहर निकलना अच्छा लगता है. कई बार कपड़ो से हमारे मूड का अंदाजा लगाया जा सकता है. वो हमारे व्यक्तित्व को दर्शाते हैं. ऐसे ही लिपस्टिक के शेड्स भी बहुत कुछ बयां कर देते हैं. ऐसे बहुत से शेड्स हैं जो प्रभावशाली मूड को दर्शाते हैं. वहीं कई ऐसे शेड्स हैं जो फनी और सैड मूड दिखाते हैं. बाजार में ब्राउन कलर से लेकर ग्लॉसी पिंक जैसे तमाम कलर मौजूद हैं, जो दुनिया को आपका मूड दिखा सकते हैं लिपस्टिक एक ऐसा प्रोडक्ट है जो मिनटों में चेहरे की रंगत को बदल देता है. तो आइये जानते हैं लिपस्टिक का कौन सा कलर चेहरे के किस मूड को दिखाता है.
सैड मूड-अक्सर महिलाएं सैड होने पर कुछ नहीं करती हैं. न ही मेकअप लगाती हैं, इसका ये मतलब नहीं है कि जब हम उदास होते हैं तो हमारी लाइफ में कुछ नहीं बचा है. हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप ज्यादा मेकअप करें लेकिन हां आप लिपस्टिक लगाकर खुशी महसूस कर सकती हैं. सैड मूड के दौरान जोश थोड़ा कम होता है. ऐसे में आप डार्क रेड शेड की लिपस्टिक का यूज कर सकती हैं.
कॉन्फिडेंट मूड-कॉन्फिडेंट लगने के लिए रेड कलर बहुत अच्छा होता है. इस कलर को लगाकर बाहर निकलने से ऐसा माना जाता है कि उस वक्त मूड कानफिडेंट होता है.
फ्लर्टी मूड-चुलबुले और रोमांटिक मूड के लिए आप लाइट मोड शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं, वहीं इन दिनों ग्लॉसी लिपस्टिक का चलन फिर से देखने को मिल रहा है सुपर स्टाइलिश लुक के लिए आप ग्लॉसी फिनिश लुक कैरी करना न भूलें.
नटखट मूड-आप नटखट मूड महसूस करना चाहती हैं तो पिंक लिप्स से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है. पिंक शेड को आप सिंपल आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें-अगर आप भी खा रहे हैं केला और पपीता एक साथ, तो जरूर जान लें ये बातें
चेहरे पर लगाएं नारियल पानी से बना फेस मास्क, मुहांसों की समस्या होगी दूर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )