भारतीय महिलाओं के लिए सलवार कमीज रोजमर्रा की एक आउटफिट है. ऑफिस हो शादी हो या फिर वह किसी का भी फंक्शन हम देख सकते हैं कि ज्यादातर महिलाएं सूट पहनना पसंद करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलवार कमीज को कब से पहना जा रहा है? नहीं! तो चलिए जानते हैं दिलचस्प बातें जो की जुडी हैं सलवार कमीज के इतिहास से.सलवार कमीज उर्दू भाषा का फ़ारसी शब्द है. ऐसा कहा जाता है कि सलवार कमीज की उत्पत्ति मुगल काल में हुई थी. जब स्त्री और पुरुष दोनों ही सलवार कमीज को अलग अलग तरीके से पहना करते थे. उस समय महिलाएं सलवार कमीज़ के साथ अलग-अलग तरह के आभूषण भी पहना करती थी.
मुगल महिलाएं ज्यादातर सिल्क, मखमल और वेलवेट जैसे कपड़ों से बने सलवार कमीज़ को पहना करती थी. उस समय यह कपड़े काफी महंगे हुआ करते थे.मुगल काल में भी सलवार कमीज की तरह की बनावट हुआ करती थी जिसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय अनारकली सूट हुआ करता था.अनारकली सूट मुगल दरबार और शाही परिवारों में लोकप्रिय वस्त्रों में से एक हुआ करता था. चलिए हम यहां आपको कुछ सलवार कमीज की डिजाइनों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं.
- सलवार सूट- आज के समय और आधुनिक काल के भारत में पहनावे में काफी अंतर आ चुका है.महिलाएं कमीज को सलवार के साथ ही ना पहनकर प्लाज़ो, जींस और स्कर्ट के साथ भी पहनना पसंद करती है.
- अनारकली सूट- अनारकली सूट पैरों तक फ्रॉक स्टाइल टॉप की तरह होता है जिसमें ज्यादा फ्रिल्ल दिखाई देते हैं.अनारकली को आमतौर पर चूड़ीदार बॉटम के साथ ही पहना जाता है.आप कॉटन से लेकर अंत तक अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी फैब्रिक में अनारकली सूट को खरीद सकते हैं.
- पटियाला सूट- पटियाला सूट पंजाब की यह सही पोशाकों में से एक है. पंजाबी परिवारों में महिलाएं पटियाला सूट ही अक्सर पहना करती है. लेकिन आज हम इसे हर दूसरी महिला को पहने देखते हैं. इसकी सलवार की प्लेट बेल्ट के जस्ट नीचे से ही शुरू हो जाती है और आखिर तक बनाई जाती है.महिलाएं शॉर्ट कुर्ती के साथ इसे पहनना पसंद करती हैं.
- प्लाज़ो सूट- आजकल सभी महिलाओं को प्लाज़ो सूट बेहद पसंद आते हैं. यह सिर्फ स्टाइलिश नहीं होते हैं बल्कि कम्फर्टेबल भी होते हैं.इसे आप क्रॉप टॉप के साथ भी पहन सकती हैं.
ये भी पढ़ें
Cashew Benefits: हेल्थ के लिए फायदेमंद रहते हैं भीगे हुए काजू, जानें कारण
Fake Sabudana: नकली साबूदाना करता है सेहत खराब, इस तरह करें पहचान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.