Fashion Tips: Office जाने के लिए हो गई हैं लेट? ये आसान Hair Tips करेंगे आपकी मदद
Fashion Tips: ऑफिस जाने के लिए कई बार महिलाओं को हेयरस्टाइल समझ नहीं आता है . ऐसे में हम कुछ हेयर हैक्स के बारे में बताएंगे जो सुबह ऑफिस के लिए लेट हो रही महिलाओं की मदद करेंगे.
Hair Hacks: ऑफिस (Office) जाने के लिए कई बार महिलाओं को हेयरस्टाइल समझ नहीं आता है और वो जो बनाती है तो उसमें बहुत समय लगता है. इसलिए सुबह बालों को स्टाइल करना एक बड़ा चैलेंज.वहीं सुबह सम की कमी होने की वजह से ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को सही से समय नहीं दे पाती हैं जिसकी वजह से पूरे दिन का लुक बिगड़ जाता है. ऐसे में अगर बाल ठीक से न बने हों तो इसका असर हमारी पर्सनालिटी पर पड़ता है जो अच्छी बात नहीं है. ऐसे में अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ ऐसे हेयर हैक्स के बारे में बताएंगे जो सुबह ऑफिस के लिए लेट हो रही महिलाओं की मदद करेंगे.चलिए जानते हैं.
अपनी हेयरस्टाइल (Hairstyle) को रखें सिंपल- बालों को कर्ल या स्ट्रेट करना तो हमेशा ही बेहतरीन ऑप्शन होता है लेकिन इसके लिए समय चाहिए होता है. इसलिए आप ऑफिस जाने के लिए अपने बालों का जूड़ा या पोनीटेल बना सकती है. ये स्टाइल्स न सिर्फ समय कम लेती हैं बल्कि फॉर्मल वियर के साथ अच्छी भी लगती हैं.
सिर्फ जरूरत पड़ने पर करें कर्ल- कई महिलाएं हर दूसरे दिन बालों को कर्ल कर लेती हैं मगर हर बार बालों को कर्ल कर लेना भी जरूरी नहीं होता है. आपको कर्ल तभी करना है जब जरूरत लगे क्योंकि बालों को कर्ल करने में ना सिर्फ टाइम ज्यादा लगता है बल्कि जल्दबाजी में कई बार बाल ठीक से कर्ल भी नहीं हो पाते हैं.
रात में अप्लाई करें स्प्रे- कई बार हम जब सुबह उठते हैं तो बाल चिपक जाते हैं. ऐसे में बालों का वॉल्यूम काफी कम लगने लगता है.इसस निपटने के लिए एक आसान सा तरीका है. कि रात में बेड पर जाने से पहले आप बालों पर वॉल्यूम बढ़ाने के लिए स्प्रे अप्लाई करिए.
ये भी पढ़ें
Fashion Tips: Nightwear चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी
Fashion Tips: Shawl से छुप जाती है Saree की खूबसूरती तो फॉलो करें ये टिप्स, जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )