कई तरह के होते हैं आईलैश एक्सटेंशन, खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
घनी पलकें महिलाओं की आंखों को अधिक खूबसूरत बनाती हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आईलैश एक्सटेंशन खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
![कई तरह के होते हैं आईलैश एक्सटेंशन, खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान Fashion Tips Keep these things in mind before buying Eyelash Extensions, Best Eyelash Extensions कई तरह के होते हैं आईलैश एक्सटेंशन, खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/0933d3128a2f5eabec8cd2759e1c1b38_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज के समय मे महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाना पसंद करती हैं. इन्हीं ब्यूटी ट्रीटमेंट से एक है आईलैश एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना. ऐसा इसलिए क्योंकि काली और घनी पलकें महिलाओं की आंखों को अधिक खूबसूरत बनाती हैं. लेकिन अधिकतर महिलाएं बार-बार मस्कारा लगाना या फिर नकली आईलैश का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं. ऐसे में वह आईलैश एक्सटेंशन का रास्ता चुनती है. इसके जरिए वह नेचुरली अपनी आईलैश को हमेशा ही घना दिखा सकती हैं. आईलैश अक्सटेंशन ब्यूटी ट्रीटमेंट पिछले कुछ समय में महिलाओं के बीच बेहद पॉपुलर हुआ है. लेकिन क्या आपको पता है कि मार्केट में एक नहीं बल्कि कई तरह के आईलैश एक्सटेंशन मौजूद हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आईलैश एक्सटेंशन खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
मिंक आईलैश- मिंक आईलैँस सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली आईलैश में से एक है. वहीं आईलैश एक्सटेंशन करवाने का लाभ यह होता है कि इससे आपको नेचुरल लुक मिलता है. क्यों यह असली बालों से बने होते हैं. इस तरह की आईलैश उनके लिए अधिक बेहतर मानी जती है जो अपनी आईलैश को अधिक नेचुरल और लाइट लुक देना चाहती हैं.
सिल्क आईलैश- अगर नेचुरल और थिकनेस की बात की जाए तो सिल्क आईलाश मिंक और सिंथेटिक आईलैश का एक कॉम्बिनेशन है.यह एक स्पेशल टाइप आईलैश है, क्योंकि यह बॉटम से अधि थिक हकी हैं और एंट तक आते-आते यह बेहद थिक हो जाती है. जिसके कारण यहा आपकी लैश लिन को एक फुलर अपीयरेंस देती है. अगर आप सिल्क आईलैश से एक्सटेंशन करवाती हैं तो इससे आपकी आईलैश अधिक डार्क, फुलर और ग्लॉसी नजर आती है.
ये भी पढ़ें-Fashin Tips: अपनी बॉडी शेप के हिसाब से इस चरह चुनें सही Blouse, दिखेंगी सबसे सुंदर
Valentines Day 2022: वैलेंटाइन्स डे पर कैरी करें ये आउटफिट, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)