अपने लुक को बदलने के लिए अपनाएं ये साइड बैंग्स हेयर स्टाइल्स
हेयर स्टाइल हमारे पूरे लुक को बदल के रख देती है. ऐसे में आप साइड बैंग्स हेयर स्टाइल्स ट्राई कर सकते हैं.
हेयर स्टाइल हमारे पूरे लुक को बदल के रख देती है. आजकल महिलाएं कठिन बैंग्स से लेकर लॉन्ग बैंग्स व साइड बैंग्स आदि के जरिए अपने लुक को खास और साथ-साथ अनोखा बनाने की कोशिश में लगी हुई है. लेकिन बैंग्स का एक टाइप जो आज कल अधिकतर महिलाओं द्वारा पसंद किए जा रहे हैं. ऐसे में अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं बल्कि हम यहां आपको बताएंगे आप किस तरह से साइड बैंग्स हेयर स्टाइल्स बना सकते हैं. चलिए जानते हैं.
लूज वेव्स विद साइड बैंग्स- अगर आपके बाल छोटे हैं या फिर आप ओपन हेयर लुक पसंद करती हैं तो ऐसे में आप लूज वेव्स विद साइड बैंग्स हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं.
मैसी बन विद साइड बैंग्स- अगर आप कुछ एथनिक वियर कर रही हैं या फिर वेस्टर्न वियर कर रही हैं. ऐसे में आप उस साइड बैंग्स के साथ में मैसी बन बनाने पर विचार कर सकती हैं. यह आपको एक पार्टी लुक देगा.
साइड बैंग्स विद ब्रैड एंड चिगनॉन बन- अगर आप किसी स्पेशल इवेंट में जा रही हैं तो ऐसे में आप यह हेयर स्टाइल इस्तेमाल कर सकती हैं. आप कुछ बैंग्स के बालों को साइड बैंग्स में ओपन लुक देकर फिर फ्रंट से आप साइड ब्रैड बनाए. इसके बाद आप पीछे लेकर चिगनॉन बन लुक में बदल सकती है. अपने हेयर स्टाइल को पार्टी रेडी बनाने के लिए ये हेयरस्टाइल ज़रूर अपनाएं .
ब्रैंडेड साइड बैंग्स -अगर आपके बाल लंबे है तो आप ऐसे हेयर स्टाइल के जरिए अपने आपको एक अच्छा लुक दे सकते हैं. आप चाहे तो ऐसे में बैंग्स हेयर में लूज ब्रेड बना सकते हैं या फिर आप इन्हें अपने बालों के पीछे भी पिनअप कर सकते हैं. कैजुअल हेयर स्टाइल बनाने में यह आपको काफी अच्छा लुक देगा.
ये भी पढ़ें-इन रफल्स ब्लाउज के साथ पहने साड़ी, लुक दिखेगा स्टनिंग
हेयर ब्रेड हेयर स्टाइल बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान, आएंगे आपके काम
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )