जीन्स खरीदने से पहले जान लें बातें, नहीं होगी दिक्कत
आजकल ज्यादातर लोग जींस पहनना पसंद करते हैं लकिन हमेशा अपनी बॉडी टाइप के अनुसार ही जींस खरीदनी चाहिए. ऐसे में आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
आजकल ज्यादातर लोग जींस पहनना पसंद करते हैं क्योंकि यह कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लुक देती है. फिट जींस हमारे पूरे लुक को खराब कर देती है. इसलिए हमेशा अपनी बॉडी के टाइप के अनुसार ही जींस खरीदनी चाहिए. हालांकि मार्केट में जींस के कई ब्रांड हैं. कई प्रकार भी हैं. हर जींस की फिटिंग से लेकर फैब्रिक तक अलग-अलग होते हैं, लेकिन अपने लिए सही जींस ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए आपको बेहद सोच समझकर ही जींस को चुनना चाहिए. ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि जींस खरीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना ही चाहिए? चलिए जानते हैं.
1) अपने पैरों के आकार को जींस खरीदते समय ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि आपके पैरों के अनुसार ही जींस खरीदनी चाहिए. जींस के कई तरह की होती हैं. इनमें स्किनी रेगुलर क्लेम, ब्वॉयफ्रेंड और स्ट्रीट जींस शामिल होती है. आपको जींस को खरीदने से पहले हमेशा पहनकर ज़रूर देखना चाहिए.
2) जब भी आप जींस खरीदने जाए सबसे पहले जींस को पहनकर ट्राई ज़रूर करें. जींस के फैब्रिक का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कहीं आपको उस कपड़े से एलर्जी ना हो. बाजार में मिलने वाली जींस और ब्रांडेड जींस में काफी अंतर होता है. इसीलिए ब्रांडेड जींस को खरीदना ज़्यादा अच्छा रहेगा.
3-जींस कई टाइप की होती है इसलिए हमेशा बेहद सोच समझकर ही अपने बॉडी शेप के अनुसार चीज खरीदनी चाहिए. एक गलत फिट हुई जींस आपके पूरे लुक को खराब कर सकती है. आपको बताने जा रहें है कि जींस के अलग अलग टाइप -
हाई वेस्ट जीन्स - आजकल हाई वेस्ट जींस सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग जींस में से एक है. आप इन्हें क्रॉप टॉप के साथ भी पहन सकती हैं. यह काफी स्टाइलिश लुक भी देती है और आपको यूनीक भी दिखाती है.
लो वेस्ट जींस- कर्वी हिप्स वाली महिलाओं पर लो वेस्ट जींस बहुत ही अच्छी लगती है. यह ध्यान रखें कि हिप्स पर फिट हो ताकि आप वेस्ट गैप से बच सकते हैं. एथलेटिक बॉडी टाइप वाली महिलाओं को भी यह जींस बहुत अच्छी फिट होती है.
मिडवेस्ट जींस- मिडवेस्ट जींस एक ऐसी जींस का टाइप है जो कि सब बॉडीज पर चलता है. मिडवेस्ट जींस मिडसेक्शन को परफेक्ट शेप देती है. इस तरह की जींस किसी भी टॉप्स के साथ चल सकती है.
ये भी पढ़ें-आप भी हैं ट्रैवलिंग के शौकीन? इन आउटफिट्स को जरूर करें ट्राई
जैतून के तेल को ब्यूटी रूटीन में करें शामिल, स्किन से लेकर बालों के लिए है फायदेमंद
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )