'दंगल' ऐक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) मिर्गी (Epileptic) जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. सना ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Fatima Sana Shaikh) पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया कि नवंबर का महीना Epilepsy Awareness महीने के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में जरूरी है कि वह अपने फैंस को इस बीमारी के बारे में जरूर बताए. सना ने बताया कि वह भी इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. फातिमा ने कहा इस बीमारी का पता चलने के बाद से जिंदगी में काफी चैलेंजेज और स्ट्रगल बढ़ गए हैं.
'दंंगल' की ट्रेनिग के दौरान फातिमा सना शेख को अपनी बीमारी के बारे में पता चला
फातिमा ने बताया कि जब दंगल की शूटिंग कर रही थीं. तभी उन्हें इस बीमारी का पता चला था. मिर्गी का दौरा तब आया जब दंगल के लिए खास ट्रेनिंग ले रही थी. ट्रेनिंग लेते वक्त दौरा पड़ा और मैं सीधे हॉस्पिल पहुंच गई. शुरुआत में मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि मुझे ऐसी बीमारी हो सकती है लेकिन अब मैंने इसके साथ जीना सीख लिया है.
काम करने से पहले डायरेक्टर को बीमारी के बारे में बता देती हूं
अब मैं किसी भी डॉयरेक्टर के साथ काम करती हूं तो काम शुरू करने से पहले अपनी बीमारी के बारे मे बता देती हूं. मैं पहले ही बोल देती हूं कि मुझे मिर्गी है. डॉयरेक्टर हमेशा सपोर्ट करते हैं और मेरी प्रॉब्लम को समझते भी हैं.
लाइव सेशन में फैंस ने बीमारी को लेकर ऐक्ट्रेस से पूछा सवाल
आपको बता दें कि फातिमा ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन शुरू किया. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को खुली आजादी कि वह उनसे कुछ भी पूछ सकते हैं. इसी सेशन के दौरान एक फैन ने फातिमा से पूछा आप कैसे मिर्गी जैसी बीमारी से निपटती हैं तो इसका जवाब देते हुए ऐक्ट्रेस कहती हैं,'इसमें मेरी फैमिली का बहुत बड़ा सपोर्ट है. मेरी फैमिली मेरे दोस्त, और मेरे पेट्स इनका काफी बड़ा रोल है. जिसकी वजह से मैं इस बीमारी से निपटने में कामयाब हो रही हूं. कुछ सालों में कई दिन ऐसे गुजरे हैं जो काफी परेशान करने वाले थे. वहीं कुछ दिन ऐसे भी थें जो बहुत अच्छे थे.'