Fear of Lizards Phobia : बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज को किसी न किसी चीज का फोबिया है. अब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की ही बात करें तो उन्हें छिपकली से डर लगता है. छिपकली देखते ही उनका पूरा शरीर कांपने लगता हैं. वह इतना डर जाती हैं कि वहां एक पल भी रुकना नहीं चाहती हैं. यह समस्या सिर्फ कैटरीना की ही नहीं है. हम सभी के आसपास या घर में भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें छिपकली देखने से ही नहीं उसके नाम से भी डर लगता है. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. यह डर कहां से आता है और क्यों लगता है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं...




छिपकली देखकर डर क्यों लगता है




हमारे घरों में छिपकली का पाया जाना काफी आम होता है.  घर के किचन, बेडरूम या बाथरूम में छिपकली (Lizard) देखकर कई लोग घबरा जाते हैं. महिलाओं को छिपकली से काफी ज्यादा डर लगता है. यह डर यूं ही नहीं एक तरह के फोबिया की वजह से होता है, जिसे हेर्पेटोफोबिया (Herpetophobia) कहा जाता है.




हेर्पेटोफोबिया क्या होता है




हेर्पेटोफोबिया एक ऐसा फोबिया है, जिसमें इंसान को छिपकली या दूसरे रेप्टाइल्स (Reptile) देखकर बहुत ज्यादा डर लगता है. कुछ लोगों में तो यह डर इतना अधिक होता है कि इनका नाम सुनते ही कांपने लगते हैं. ऐसे लोग इस तरह के जीवों की फोटो देखकर, उनके बारें में सोचकर भी डर जाते हैं. उन्हें देख अपना रास्ता बदल लेते हैं.


यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम




हेर्पेटोफोबिया के कारण




छिपकली को देखकर उससे डरने के एक नहीं कई कारण हो सकते हैं. कुछ लोगों को इन तरह के जीवों के आकार और रंग से डर लगता है तो कुछ लोगों को लगता है कि छिपकली या अन्य रेप्टाइल्स उन पर हमला कर सकते हैं. इससे डर बढ़ जाता है.




हेर्पेटोफोबिया से कैसे बचा जा सकता है




1. काउंसलिंग




2. एक्सपोजर थेरेपी




3. कोग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी





घर से छिपकली भगाने के उपाय




1. बाजार में तमाम केमिकल प्रोडक्टर और स्प्रे मौजूद हैं, जो छिपकली को भगा सकते हैं.




2. लाल मिर्च, काली मिर्च और धनिया पाउडर का स्प्रे बनाकर छिड़काव करने से छिपकली भाग जाती हैं.




3.  तंबाकू को पानी में मिलाकर स्प्रे बनाएं और छि़ड़काव करें, छिपकली भाग जाएंगी.




4. लहसुन-प्याज की कच्ची कली का रस निकालकर उसे घर के कोनों में रखने से छिपकली भाग जाती हैं.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:क्या आपकी आंखों में धूल झोंक रहे हैं एंटी ग्लेयर लेंस? जान लीजिए ये कितने कारगर