Baby In Womb: प्रेगनेंसी के दौरान दीदी-नानी और घर के बड़े लोग अच्छा खाने के लिए कहते हैं. कहा जाता है गर्भ में पल रहे शिशु के विकास के लिए मां का अच्छा खान-पान बहुत जरूरी है. इतना ही नहीं गर्भावस्था में ही बच्चे को स्वाद और गंध का पता चलने लग जाता है.
मां जैसा खाना खाती है बच्चा वैसी ही प्रतिक्रिया देने लगता है. कई रिसर्च में भी ये बात सामने आ चुकी है कि गर्भ में पल रहे बच्चे को स्वाद पता चलने लगता है. डॉक्टर्स इस दौरान मां को हेल्दी खाना खाने की सलाह देते हैं. इससे बच्चे का सही ठंग से विकास होता है. आइये जानते हैं रिसर्च क्या कहती हैं.
गर्भावस्था में ही स्वाद और गंध पहचानने लगता है शिशु
लंदन की डरहम यूनिवर्सिटी में करीब 100 गर्भवती महिलाओं पर शोध किया गया. वैज्ञानिकों ने इन महिलाओं का 4डी अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग की जिसमें बच्चे के चेहरे के हाव-भाव देखे गए. इस दौरान मां को मीठे में गाजर खाने के लिए दी गई तो बच्चे के चेहरे पर खुशी का भाव था.
वहीं जब मां को कुछ तीखा खाने के लिए दिया गया तो शिशु के चेहरे पर रोने के भाव दिखाई दिए. वैज्ञानिकों का कहना है कि गर्भ में ही बच्चे का स्वाद और गंध के लिए आदत बनने लगती है. बच्चा जन्म के बाद ऐसा खाना ही पसंद करता है.
रिसर्च क्यों है जरूरी
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस रिसर्च के बाद से लोगों में हेल्दी खान-पान को लेकर आदत बनेगी. प्रेगनेंसी में महिलाओं को ऐसी ही हेल्दी चीजें खाने के लिए देनी चाहिए, जो बच्चे के विकास के लिए जरूरी हों. इससे गर्भावस्था के दौरान भी बच्चे का सही विकास होगा और बाद में बच्चा हेल्दी खाने की आदतों को अपनाएगा, जो उसके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए फायदेमंद होगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.