Fever With Cold:मौसम में बदलाव और सर्दी के मौसम में बुखार आना आम सी बात है, लेकिन कई बार आपने गौर किया होगा कि आपको पहले ठंडी लगती है और फिर बुखार आता है.इसके पीछे कोई गंभीर कारण तो नहीं लेकिन इसके कई वजह हो सकते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में


मलेरिया-मलेरिया में आपको ठंड लग कर बुखार आ सकता है.मलेरिया मादा मच्छर एनाफिलीज के काटने से फैलता है.इस मच्छर में प्लासोमोडियम नाम का प्रोटोजोआ पाया जाता है जिसके कारण मच्छर के काटने से ये खून में कई गुणा बढ़ता है औऱ फिर इंसान के शरीर को बीमार कर देता है. इस रोग से ग्रसित व्यक्ति को बुखार, कंपकंपी लगाने जैसे लक्षण होते है.ये ठंड लग कर बुखार आने का एक मुख्य कारण हो सकता है.


शारीरिक गतिविधियां-कई बार आप जब शारीरिक गतिविधियां  जैसे वेट लिफटिंग या रनिंग जरूरत से ज्यादा करते हैं तो ऐसे में हरारत ,थकान से ठंड लगकर बुखार आ जाता है.


हाइपोथर्मिया-हाइपोथर्मियां में आपको ठंड लग कर बुखार आ सकता है.आपको बता दें कि हमारे शरीर का एक सामान्य तापमान होता है, जो कि शरीर द्वारा कंट्रोल किया जाता है जब शरीर का तापमान इस सामान्य औऱ सुरक्षित स्तर से अचानक नीचे गिर जाता है तो ये हाइपोथर्मिया कहलाता है.इस समस्या में आपका शरीर इतनी शारीरित गर्मी का उत्पादन नहीं कर पाता है, जितनी गर्मी आपके शरीर द्वारा इस्तेमाल की जा रही है.


वायरल फीवर-कई बार बदलते मौसम में वायरल फीवर आने के कारण भी ठंड लगती है.ऐसे में आप बुखार और ठंड से ग्रस्त हो सकते हैं.


हाइपोथाइरॉइडिज्म-इस समस्या में आपका  मेटाबॉलिज्म गिरने के साथ ही शरीर का तापमान भी सामान्य से नीचे आ सकता है, ऐसी स्थिति में भी कई बार बुखार आने के साथ ठंड लग सकती है. विशेषज्ञों के मुताबिक थायरॉयड ग्रंथि द्वारा पर्याप्त मात्रा में हार्मोन का उत्पादन न कर पाने की स्थिति में हाइपोथाइरॉइडिज्म की समस्या हो सकती है.


टाइफाइड-व्यक्ति जब टाइफाइड से भी पीड़ित होता है तो पहले ठंड लगती है फिर तापमान बनना शुरू होता है टाइफाइड में बैक्टीरिया शरीर में जाने के बाद अपनी संख्या को बढ़ाते हैं,ऐसे में शरीर उन्हें नष्ट करने के लिए तापमान बढ़ा लेता है.