Nutrela Daily Active: आजकल के भागदौड़ वाले माहौल में मानसिक तनाव और छुट-पुट बीमारियों की वजह से भी कई बार शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है. आहार में पोषक तत्व और विटामिन्स की कमी हो जाती है तो इससे कई तरह के गंभीर रोग और बामिरियां होने का खतरा रहता है. शरीर को भरपूर एनर्जी देने, स्वस्थ रखने और समुचित कार्य करने के लिए विटामिन, खनिज और दूसरे पोषक तत्वों की जरूरत होती है. हालांकि इन सभी तत्वों को प्राकृतिक स्रोत से जुटा पाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कई बार लोग इन जरूरी पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए मल्टी विटामिन सप्लीमेंट्स लेते हैं.


मल्टी विटामिन से आपके शरीर को आसानी से डेली पोषण मिल जाता है. पतंजलि का Nutrela Daily Active आपके लिए विटामिन, मिनरल्स और एमिनो एसिड की कमी को पूरा करने का अच्छा स्रोत है. इसमें सभी जरूरी 13 विटामिन (Vitamins), 12 मिनरल (Minerals), 8 प्राकृतिक हर्ब्स (Herbas Extracts), 8 एमिनो एसिड (Amino Acid) पाए जाते हैं. इसके सेवन से आपकी डेली नीट्स को आसानी से पूरा किया जा सकता है. जानिए Nutrela Daily Active से मिलने वाले लाभ क्या है. 


यहां से खरीदें: NUTRELA DAILY ACTIVE CAPSULE 23 GM



दिल को स्वस्थ बनाए- न्यूट्रिला डेली एक्टिव में हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए जरूर विटामिन जैसे फॉलिक एसिड, विटामिन बी, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ए, बी1, बी2, बी3, बी6, बी9, विटामिन सी, डी और ई, बी केरोटीन जैसे विटामिन शामिल हैं. इसके अलावा कैल्शियम, आयरन, जिंक, मैग्नीशियम जैसे मिनरल का इस्तेमाल किया गया है.


आंखों के लिए फायदेमंद- न्यूट्रिला डेली एक्टिव में आंखों को स्वस्थ रखने वाले विटामिन और मिनरल शामिल किए गए हैं. इसमें विटामिन ए, बी, सी, ई और के भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा ओमेगा-3 और 6, जिंक और आयरन जैसे मिनरल शामिल हैं. 



हड्डियों को मजबूत बनाए- न्यूट्रिला डेली एक्टिव में हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए विटामिन डी और कैल्शियम भरपूर मात्रा में मिलेगा. इसके साथ ही एमिनो एसिड भी है जो मसल्स को मजबूत बनाने में मदद करता है. 


शारीरिक शक्ति बढ़ाए- न्यूट्रिला डेली एक्टिव में शारीरिक शक्ति को बढ़ाने वाली प्राकृतिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल भी किया गया है. इसमें 8 प्राकृतिक हर्ब्स जैसे हर्बल टी, जिनसेंग, जिंको बिलोबा, रोजहिप, पालक का अर्क शामिल किया गया है. इससे शारीरिक शक्ति बढ़ती है.



दिमाग को हेल्दी रखे- दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए न्यूट्रिला डेली एक्टिव में विटामिन बी को शामिल किया गया है. इसमें विटामिन बी के 8 अलग-अलग प्रकार को शामिल किया गया है. जिससे आपके दिमाग को मजबूती और रोगों से मुक्ति मिलती है.


रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए- इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए न्यूट्रिला डेली एक्टिव में विटामिन सी, विटामिन डी, जिंक, आयरन, हर्ब्स को शामिल किया गया है. इसे खाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Nutrela Isopure Gold से बढ़ाएं अपना स्टेमिना, प्रोटीन और विटामिन का प्राकृतिक स्रोत