मैक्सिको में H5N2 बर्ड फ्लू से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो इस वायरस से पहली मानव मौत है. यह वायरस बेहद खतरनाक माना जा रहा है. वैज्ञानिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस मामले की जांच कर रहे हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह वायरस इतना खतरनाक क्यों है. आइए, जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी और इस वायरस के खतरनाक होने के कारण. 


पहली बार H5N2 बर्ड फ्लू से मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 5 जून को बताया कि मैक्सिको में पहली बार एक व्यक्ति को H5N2 बर्ड फ्लू हुआ और उसकी मौत हो गई. यह मामला बर्ड फ्लू के इंसानों में संक्रमण का एक दुर्लभ उदाहरण है. विशेषज्ञों ने इस वायरस के फैलने को लेकर चिंता जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. WHO ने मैक्सिकन अधिकारियों के साथ मिलकर इस घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे के कदम उठाने की तैयारी कर रहा है. 













कौन था यह व्यक्ति?
59 साल के इस व्यक्ति को पहले से ही किडनी की बीमारी, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं थीं. वह तीन हफ्ते से बिस्तर पर था. 17 अप्रैल को उसे बुखार, सांस लेने में दिक्कत, दस्त, मतली और कमजोरी महसूस हुई. 24 अप्रैल को उसे मैक्सिको सिटी के अस्पताल में भर्ती किया गया और उसी दिन उसकी मौत हो गई. 












मौत का कारण
WHO के मुताबिक, इस व्यक्ति की मौत सिर्फ H5N2 वायरस की वजह से नहीं हुई, बल्कि कई बीमारियों के कारण हुई. अस्पताल में मौत के बाद टेस्ट में उसके शरीर में H5N2 वायरस मिला. 


संपर्क में आए लोग
अस्पताल में उस व्यक्ति के संपर्क में आए 17 लोगों का टेस्ट किया गया और सभी का नतीजा नेगेटिव आया. उसके घर के पास के 12 लोगों का भी टेस्ट हुआ और वे सभी भी नेगेटिव पाए गए. 


आगे क्या?
WHO ने बताया कि जांच अभी जारी है. खून के टेस्ट किए जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि कहीं पहले से कोई संक्रमण तो नहीं था. यह भी देखा जा रहा है कि वह किसी व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ था या नहीं. इस समय, WHO का मानना है कि H5N2 वायरस से आम जनता को कम जोखिम है, लेकिन जांच जारी है. 


यह भी पढ़ें: समर वैकेशन में आप भी तो बच्चे पर नहीं बना रहे कोचिंग क्लासेज जॉइन करने का प्रेशर, इससे होती हैं ये दिक्कतें