अब आने वाले हैं टेस्टोस्टेरोन पैच... क्यों मेनोपॉज महिलाओं के लिए माना जा रहा है नया आविष्कार?
मेनोपॉज से गुजर रही महिलाओं की सेक्स ड्राइव को बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिकों ने एक स्किन पैच का आविष्कार किया है.यूके में नए टेस्टोस्टेरोन पैच का दुनिया का पहला क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने जा रहा है
First Testosterone Patch: हार्मोंस हमारे शरीर के केमिकल मैसेंजर हैं, यह हमारे शरीर के कई कार्यों को प्रभावित करते हैं. जिनमें हमारे शरीर की ग्रोथ और विकास भी शामिल है. ऐसे ही सेक्शुअल हार्मोन भी होते हैं. एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन और टेस्टोस्टेरोन वह हार्मोन हैं, जो महिलाओं की यौन इच्छाओं और कार्यों को प्रभावित करते हैं. इनमें टेस्टोस्टरॉन महिलाओं की यौन इच्छाओं पर सबसे अधिक असर डालते हैं. लेकिन मेनोपॉज के दौरान इसमें गिरावट आ जाती है. हालांकि, अब मेनोपॉज से गुजर रही महिलाओं की यौन इच्छाओं को बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिकों ने एक स्किन पैच का आविष्कार किया है.
यूके में शुरु होगा पहला क्लिनिकल ट्रायल
यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक के शोधकर्ता मेनोपॉज के लक्षणों वाली महिलाओं में कामेच्छा बढ़ाने के उद्देश्य से यूके में नए टेस्टोस्टेरोन पैच का दुनिया का पहला क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने जा रहा है. शोधकर्ताओं का मानना है कि इससे दुनिया भर में जीवन बदल सकता है. हालांकि, टेस्टोस्टेरोन क्रीम और जैल कुछ देशों में उपलब्ध हैं, उन्हें स्किन पर अप्लाई करना होता है. अब इसके लिए पैच की शुरुआत की जा रही है.
एक ट्रायल बदल सकती है महिलाओं की जिंदगी
किंग्स कॉलेज अस्पताल में मेनोपॉज सेवा के क्लिनिकल लीड और ब्रिटिश मेनोपॉज सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ हैथम हमोदा ने भी "महत्वपूर्ण" विकास का स्वागत किया क्योंकि अगर परीक्षण सफल रहे तो "यह महिलाओं को अधिक विकल्प प्रदान करेगा". वहीं मेधेरेंट कंपनी के संस्थापक प्रोफेसर डेविड हैडलटन ने कहा, अगर ये ट्रायल सही रहा तो तो यह विश्व स्तर पर उपलब्ध एकमात्र टेस्टोस्टेरोन रिपलेस्मेंट पैच होगा, और इसे सबसे पहले यूके में पेश किया जाएगा. आगे उन्होंंने उम्मीद जताते हुए कहा कि मेनोपॉज के बाद के मुद्दों से पीड़ित महिलाओं के लिए राष्ट्रीय और वास्तव में विश्व स्तर पर जीवन बदल देगा.
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस की सिफारिश
2015 से, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस (नाइस) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों ने सिफारिश की है कि कम यौन इच्छा वाली मेनोपॉज वाली महिलाओं पर अगर एचआरटी प्रभावी नहीं है तो टेस्टोस्टेरोन की कमी को पूरा करने पर विचार किया जाना चाहिए, नए पैच का उद्देश्य मेनोपॉज उत्पादों में अंतर को दूर करना है, विशेष रूप से महिलाओं के लिए उपचार प्रदान करना जो व्यापक रूप से उपलब्ध कराया जा सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )