इस देसी डाइट से स्मृति ईरानी ने घटाया कई किलो वजन, जैकी दादा ने दिए टिप्स, जानें आपके कितने काम की
पिछले कुछ समय में स्मृति ईरानी के गजब का ट्रांसफॉर्मेशन करते हुए अपना काफी वजन कम किया है. जिसकी हर तरह तारीफ हो रही है. उन्हें फिट रहने और वेट लॉस का टिप्स एक्टर जैकी श्रॉफ से मिली है.
![इस देसी डाइट से स्मृति ईरानी ने घटाया कई किलो वजन, जैकी दादा ने दिए टिप्स, जानें आपके कितने काम की fitness tips actor jackie shroff shared weight loss diet with smriti irani इस देसी डाइट से स्मृति ईरानी ने घटाया कई किलो वजन, जैकी दादा ने दिए टिप्स, जानें आपके कितने काम की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/14/01b01cbcf8e84f828bc4fc1ac46a98a31702554892329506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weight Loss Diet Tips : टीवी एक्ट्रेस से पॉलिटिशिनय बनने वाली स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपने काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. बीते डेढ़-दो साल से स्मृति मैसिव वेट लॉस और फिटनेस लेवल को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं. उन्होंने अपना कई किलो वजन घटाया है. पहले की तुलना में अब वे हेल्दी और फिट नजर आती हैं. स्मृति को उनकी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए तारीफें भी मिली हैं. स्मृति ईरानी ने बताया कि ऐसा करने में उन्हें सबसे ज्यादा मदद खास डाइट चार्ट से मिली है, जो बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने उन्हें दी थी. आइए जानते हैं जैकी दादा ने स्मृति ईरानी को क्या खाने की सलाह दी, इससे आपको कितना फायदा हो सकता है.
अंडा घटाएगा वजनView this post on Instagram
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)