Janhvi Kapoor Injury : बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने मल्टी डायरेक्शन्ल इंस्टाबिलिटी इंजरी (MDI) की वजह से किताब के पन्ने तक नहीं पटल पा रही थीं. छोटे-मोटे काम में ही उन्हें दिक्कतें होने लगती थी. कई इंटरव्यू और पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी इस इंजरी का जिक्र करते हुए बताया कि उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' (Mr & Mrs Mahi) की शूटिंग सेट पर उनके कंधे पर चोट लग गई थी.


ये चोट उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग के दौरान आई. जिसकी वजह से दोनों कंधों में एमडीआई इंजरी की समस्या हुई. इस इंजरी से एक्ट्रेस को कंधों में मल्टीपल टोर्न लिगामेंट्स की प्रॉब्लम्स हुईं. आइए जानते हैं क्या होती है MDI और इससे क्या-क्या दिक्कतें होती हैं...


MDI क्या होता है
मल्टी डायरेक्शन्ल इंस्टाबिलिटी (Multidirectional Instability Injury) एक तरह की चोट है, जो कंधों को प्रभावित करती है. इसमें कंधे आगे झुकने लगते हैं. लिगामेंट्स कमजोर हो जाते हैं. कई बार तो कंधा इतना ज्यादा झुक जाता है, जैसे वह शरीर और धड़ अलग-अलग से नजर आने लगते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर यह समस्या तब होती है, जब किसी को इलेक्ट्रिक शॉक दिया जाता है या फिर मिर्गी आती है. इसमें कंधों के सॉकेट लूज हो जाते हैं और कई परेशानियां बढ़ा सकते हैं.


मल्टी डायरेक्शन्ल इंस्टाबिलिटी के लक्षण
1. कमजोरी और कंधों में झुनझुनाहट महसूस होना
2. कंधों से जुड़ा कोई भी काम न कर पाना, या फिर दर्द होना
3. कंधे हिलाने में परेशानी होना
4. हथेलियों से कुछ पकड़ने में समस्या होना
5. बहुत ज्यादा थकान महसूस होना


MDI का इलाज क्या है
1. बहुत ज्यादा गंभीर केस में सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.
2. फिजियोथेरेपी और विशेष एक्सरसाइजेस से भी इसका इलाज हो सकता है.
3. मरीजों को शोल्डर ब्रेस के इस्तेमाल की सलाह दी जा सकती है.
4. कफ मसल्स को एक्टिवेट करने के लिए एक्सरसाइज और ट्रीटमेंट होता है.
5. कुछ गंभीर केस में ज्यादा कॉम्प्लिकेशन्स होने पर सर्जिकल ट्रीटमेंट की जरूरत हो सकती है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


हेल्थ इस गंभीर बीमारी का शिकार हैं 4 करोड़ से ज्यादा महिलाएं, ज्यादातर इसके खतरे से अंजान, जानें इसके लक्षण