एक्सप्लोरर
Advertisement
आखिर शाम को 6 बजे ही डिनर क्यों कर लेती हैं अनुष्का शर्मा? जानिए ये करने का क्या फायदा है
अनुष्का शर्मा खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं. हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने बताया कि वे सूरज ढलने से पहले ही अपना डिनर खत्म कर लेती हैं और रात 9.30 तक किसी भी सूरत में सो जाती हैं.
Anushka Sharma Fitness Tips : खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए सेलिब्रिटीज कड़ी मेहनत करते हैं. बॉडी को सही शेप में रखने के लिए वे कई तरीके अपनाते हैं. हम सभी अक्सर उनकी फिटनेस देख, उनके जैसा बनना चाहते हैं लेकिन क्या हम सभी वो सब करते हैं, जो वे करते हैं. सबसे ज्यादा फिट एक्ट्रेस में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का नाम भी है. मां बनने के बाद भी उन्होंने कड़ी मेहनत की और पहले जैसी अपनी बॉडी शेप बना ली. इसके पीछे जितना उनका वर्कआउट है, उतना ही उनके डिनर का टाइम भी. एक इवेंट के दौरान जब अनुष्का ने अपने डिनर का टाइम (Anushka Sharma Dinner Time) बताया तो हर कोई हैरान रह गए. इसका अंदाजा भी लगाना कठिन है.
इतनी जल्दी डिनर कर लेती हैं अनुष्का शर्मा
हाल ही में अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ एक इवेंट में पहुंची. वे काफी फिट नजर आ रही थीं. इस बीच जब उनसे फिटनेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वे रात का डिनर शाम 5:30 बजे से 6 बजे तक कर लेती हैं और रात 9:30 बजे तक किसी भी सूरत में सो जाती हैं. जब वे डिनर करती हैं, तब गर्मियों में सूरज भी नहीं ढला होता है.
अनुष्का शर्मा लंच कब करती हैं
अपनी लाइफस्टाइल को लेकर बात करते हुए अनुष्का शर्मा बताती हैं कि उन्होंने खाने का वक्त पूरी तरह बदल दिया है. उनका दोपहर का लंच सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक हो जाता है. डिनर भी जल्दी करती हैं. इससे उन्हें एक नहीं कई फायदे मिलते हैं. इसकी जानकारी भी उन्होंने दी है.
सूर्यास्त से पहले डिनर करने के जबरदस्त फायदे
- बॉडी ज्यादा रिलैक्स होती है
- नींद अच्छी और गहरी होती है
- नींद की समस्याएं दूर हो जाती हैं
- सुबह उठकर फ्रेश फील करते हैं.
- एनर्जी बढ़ जाती है
- फोकस और थिंकिंग क्लीयर होती है
अनुष्का शर्मा के फिटनेस मंत्र
अनुष्का शर्मा का कहा है कि हर किसी को सेलिब्रिटी को आंख बंद करके फॉलो करने से बचना चाहिए. जबतक वे खुद एक्सपर्ट न हो. आपके लिए जो डाइट और वर्कआउट बेस्ट है, उसे ही चुनें. हर इंसान की बॉडी, हेल्थ कंडीशन और फिजिकल एक्टिविटी हमेशा अलग-अलग होती है.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion