Honey Lemon Water For Weight Loss: वजन कम करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. कुछ लोग एक्सरसाइज करते हैं तो कुछ डाइटिंग का सहारा लेते हैं. इनमें सबसे कॉमन तरीका माना जाता  है सुबह उठकर खाली पेट गर्म पानी में नींबू डालकर पीना. कुछ लोग नींबू-पानी में शहद डालकर भी पीते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नींबू पानी में शहद डालकर पीने से वास्तव में मोटापा या वजन कम होता है. जानिए सच...




Myth : पानी में नींबू-शहद डालकर पीने से वजन-मोटापा घटता है




Fact : एक्सपर्ट्स का कहना है कि गर्म पानी में नींबू-शहद डालकर सीधे तौर पर पीने से वजन या मोटापा कम नहीं हो सकता है. हालांकि, कुछ स्टडी बताती हैं कि नींबू पानी पीने से भूख कम करने में मदद मिल सकती है, जिससे वजन कम हो सकता है.


यह भी पढ़ें: लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर करते हैं काम तो हो जाएं सावधान, इन अंगों को नुकसान पहुंचा रहा है Sedentary Job




Myth : नींबू पानी में शहद डालकर पीने से मोटापा नहीं बढ़ता है




Fact : नींबू पानी शरीर को हाइड्रेट करने का काम करता है. जब हमें प्यास लगती है तो कुछ पीने की बजाय खाने का मन करता है. जिससे ज्यादा कैलोरी शरीर में आ जाती है. अगर कोई गर्म पानी और नींबू-शहद का सेवन करता है तो शरीर हाइड्रेट रहता है और प्यास भी नहीं लगती. इससे कुछ खाने का मन नहीं करेगा और शरीर में एक्स्ट्रा कैलोरी नहीं जाएगी. इससे न वजन बढ़ेगा ना मोटापा.




Myth : वजन कम करने के लिए गर्म पानी में नींबू-शहद डालकर नहीं पीना चाहिए




Fact :  एक्सपर्ट्स का कहना है कि शहद और नींबू पानी एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन C के अच्छे सोर्स हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाकर शरीर को हेल्दी रखते हैं. लेकिन वजन घटाने या फैट बर्न करने में इनसे फायदा नहीं मिलता है. ऐसे में अगर आप वजन कम करने के लिए गर्म पानी में नींबू-शहद डालकर पी रहे हैं, तो ऐसा न करें. अगर आप इसके स्वास्थ्य लाभों को देखते हुए ले रहे हैं तो जरूर पिएं. 


यह भी पढ़ें :लोग क्यों करते हैं सुसाइड? इन संकेतों से समझ सकते हैं अपने करीबी के दिल का हाल


नींबू और शहद का ड्रिंक कैसे बनाएं


अगर आप सोच रहे हैं कि नींबू और शहद का ड्रिंक कैसे बनाया जाए तो आपको बता दें सुबह एक गिलास गुनगुना पानी लें और उसमें नींबू को निचोड़ लें. इसके ऊपर से एक चम्मच शहद मिला लें और इसे धीरे-धीरे पिएं.इसके लिए आपको रोजाना सुबह खाली पेट इस ड्रिंक को पीना होगा. यह पीने में भी बेहद स्वादिष्ट लगता है. गर्मी के दिनों में इसे पीने से पेट के अलावा त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होगा.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: आपकी स्किन पर एक-दो नहीं, इतने होते हैं बैक्टीरिया, जान लेंगे तो चेहरा छूने से भी डरेंगे