एक्सप्लोरर
ऑफिस में दिनभर लगती है सुस्ती और आता है आलस, तो ये 5 TIPS करें फॉलो, शरीर में आ जाएगी फुर्ती
दिनभर ऑफिस या घर पर बैठे रहने से बॉडी फिजिकल एक्टिव नहीं कर पाता है. शरीर बीमारियों का अड्डा बन सकता है. ऐसे में बिना एक्सरसाइज किए बिना भी आप खुद को फिट और एक्टिव रख सकते हैं. जानें कैसे...
![ऑफिस में दिनभर लगती है सुस्ती और आता है आलस, तो ये 5 TIPS करें फॉलो, शरीर में आ जाएगी फुर्ती fitness tips how to stay active whole day without exercise workout in hindi ऑफिस में दिनभर लगती है सुस्ती और आता है आलस, तो ये 5 TIPS करें फॉलो, शरीर में आ जाएगी फुर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/11/0f6777cbe6a8246d6f18bcb6fdd67ad31683812345468506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टिव रहने का फॉर्मूला
Source : Freepik
Fitness Tips : क्या आपका ज्यादातर वक्त बैठकर निकल जाता है. अगर हां, तो दिनभर एक ही जगह बैठे रहने से आपकी लाइफस्टाइल खराब हो सकती है. इसकी वजह से पेट निकल जाता है और फिटनेस की समस्या भी होने लगती है. इस वजह से कई बीमारियां भी शरीर को घेर सकती हैं. ऐसे में एक्टिव रहने के लिए एक्सरसाइज करने की जरूरत पड़ती है. लेकिन एक्सरसाइज करने का आपका मन नहीं करता और इसमें आपको आलस भी आता है. ऐसे में 5 तरीको से आप खुद को बिना एक्सरसाइज भी एक्टिव (stay active without exercise) रख सकते हैं. आइए जानते हैं...
बिना एक्सरसाइज फिट और एक्टिव रहने का तरीका
चलना शुरू कर दें
अगर आप पूरे दिन कोई एक्सरसाइज नहीं करते, बिल्कुल भी नहीं चल रहे हैं तो आज से ही हर दिन कम से कम 10 हजार कदम चलना शुरू कर दें. जॉगिंग पसंद नहीं तो आप ब्रिस्क वॉक कर सकते हैं. इससे 30 मिनट में ही 200 कैलोरी कम हो सकती है. बस चलते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप रेगुलर स्पीड से थोड़ा ज्यादा तेज चलें.
ज्यादा देर न बैठें
ऑफिस या कहीं और ज्यादा देर तक एक ही जगह न बैठें. पानी की बॉटल वगैरह साथ न रखें. इससे आपको बार-बार उठना पड़ेगा और आपकी कैलोरी भी बर्न होगी. इसलिए कुर्सी पर पूरे दिन बैठने से अच्छा है कि थोड़ी-थोड़ी देर में चलना शुरू करें.
बॉडी को स्ट्रेच करें
अगर आप ऑफिस में हैं तो थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ- पैर के साथ पूरी बॉडी को स्ट्रेच करते रहें. इससे शरीर की नसें खुलती हैं और बॉडी को एक्टिव रखने में मदद करती हैं. एक-एक घंटे में आप ऐसा कर सकते हैं.
घर के काम करें
घर में आने के बाद कुछ लोग बेड या सोफा पकड़ लेते हैं. घर पर काम जैसे साफ-सफाई, किचन में हेल्प कर आप खुद को फिट रख सकते हैं. फिटनेस के लिहाज से हफ्ते में दो बार तो घर पर अपना काम खुद से करें.
पेट्स के साथ कुछ वक्त बिताएं
अगर घर में जानवर यानी पेट्स हैं तो उनसे प्यार करें. उनके साथ कुछ वक्त बिताएं. ऐसा करने से आपको उनके आगे-पीछे चलना पड़ता है. इससे ही आपकी फिटनेस रूटीन पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)