Weight Loss: वजन कम करना काफी मुश्किल काम होता है. बदलती लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के दौर में यह काफी चुनौती वाला काम है. वेट लॉस के लिए लोग एक्सरसाइज करने से लेकर डाइट तक में सुधार करते हैं. कुछ लोग जो कड़ी मेहनत भी करते हैं लेकिन इस चक्कर में कुछ ऐसी गलतियां (Weight Loss Mistakes) कर बैठते हैं, जिसका उल्टा ही असर हो सकता है. आज हम आपको ऐसी ही 5 गलतियां बता रहे हैं, जिन्हें वेट लॉस करने के दौरान नहीं करना चाहिए.
1. भूखे रहने की गलती
बहुत से लोग जल्दी से फिट होने के लिए ब्रेकफास्ट या डिनर स्किप करते हैं. इस तरह वे कैलोरी इनटेक कम करने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा करने से वजन कम होने की बजाय बढ़ सकता है. इसलिए हमेशा समय पर खाना चाहिए और भूखे रहने से बचना चाहिए.
2. कोई भी डाइट न लें
वेट लॉस के लिए हमेशा बैलेंस डाइट का होना ही अनिवार्य है. अगर आप अनहेल्दी फूड्स लेते हैं तो इसके नुकसान हो सकते हैं. कुछ लोग डाइट को लेकर बिल्कुल भी सावधान नहीं होते हैं और कुछ भी कितनी भी मात्रा में खा लेते हैं, जो सही नहीं माना जाता है. वेट लॉस के लिए न ज्यादा खाना चाहिे और ना ही बहुत कम. थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाना और कभी-कभी व्रत रखना ठीक माना जाता है.
3. बिना डाइटिशियन की सलाह के कुछ भी खाना
हेल्दी वेट लॉस के लिए हमेशा सही डाइटिशियन की सलाह लेनी चाहिए. अच्छे डाइटिशियन या न्यूट्रिशन आपको गलत खाने से रोकते हैं और हेल्दी डाइट चार्ट बनाकर देते हैं. जिससे आप सही तरह अपना वजन लॉस कर सकते हैं.
4. शॉर्टकट न अपनाएं
जल्दी वेट लॉस के चक्कर मेंकभी शॉर्टकट तरीका नहीं अपनाना चाहिए. इससे हेल्थ को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. वेट लॉस एक प्रक्रिया है, जिसे धीरे-धीरे और हेल्दी तरीके से पूरा करना चाहिए. मैसिव वेट कम करने के चक्कर में बुरी तरह बीमार पड़ सकते हैं.
5. बड़ा पोर्शन मील न लें
वजन कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं तो हमेशा मील के पोर्शन साइज का ध्यान रखें. बहुत कम या ज्यादा खाने की बजाय दिन में थोड़ा-थोड़ा खाएं और कई बार खाएं. इससे नुकसान नहीं होता और वजन सही तरह कम होता है.