नई दिल्लीः हाल ही में आई एक रिसर्च के मुताबिक, जिन लोगों को फ्लू होता है उनमें सर्दी-खांसी होने की आशंका कम हो जाती है. रिसर्च में शोधकर्ताओं ने पाया है कि इन्फ्लूएंजा से पीड़ित लोगों में राइनोवायरस या सामान्य सर्दी होने की संभावना 70 प्रतिशत कम थी.


36,157 रोगियों में तीव्र श्वसन संबंधी बीमारी के 44,230 मामलों में रिसर्च की गई. ये रिसर्च यूके में नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (एनएचएस) ग्रेटर ग्लासगो और क्लाइड बोर्ड द्वारा नौ वर्षों तक की गई. रिसर्च में 11 प्रकार के श्वसन वायरस का परीक्षण किया गया था.


शोधकर्ता सेमा निकबख्श का कहना है कि हमारे डेटा में वास्तव में श्वसन वायरस राइनोवायरस के मामलों में गिरावट है, जो आम तौर पर सर्दी के दौरान होने वाले वायरस के कारण होता है और सर्दियों के दौरान फ्लू गतिविधि बढ़ा देता है.


रिसर्च के दौरान पाया गया कि इन्फ्लूएंजा से पीड़ित रोगियों में लगभग 70 प्रतिशत कम राइनोवायरस से संक्रमित होने की संभावना थी.


निकबख्श ने कहा कि ऐसी कई संभावनाएं हैं जिनकी हम जांच कर रहे हैं, जैसे कि ये वायरस शरीर में कोशिकाओं को संक्रमित करने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं या एक वायरस के प्रति प्रतिरक्षा कैसी है. बहरहाल, ये तय है कि फ्लू होने से कोल्ड होने की आशंका कम हो जाती है.


ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.