लिवर (Liver) शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसमें अगर थोड़ी सी भी गड़बड़ी हुई है तो यह गंभीर बीमारी का रूप ले सकता है. पहले समझिए लिवर का काम क्या है? लिवर का काम है शरीर की गंदगी को डिटॉक्स करना यानि बाहर निकालना और दूसरे अंगों के लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करना. लेकिन जब यह ठीक से काम नहीं करता है तो शरीर में बाइल जूस बढ़ने लगता है. और यह शरीर में यह टॉक्सिक पदार्थ बढ़ने लगता है. यह ऐसी स्थिति है जो एक इंसान को बीमारी करने के लिए काफी है. वहीं दूसरी तरफ ऐसी ही एक दिक्कत पेट में पानी भरना है. पेट में पानी भरना हो एसाइटिस कहते हैं. यह लिवर की गड़बड़ी से जुड़ा हुआ है. आइए जानें इस बीमारी में होता क्या है?


पेट में पानी भरने का कारण है ये बीमारी


आम बोलचाल की भाषा में पेट में पानी भरने की बीमारी को जलोदर कहते हैं. मेडिकल भाषा में इसे एसाइटिस कहते हैं. इस बीमारी में पेट में पानी जमा होने लगता है. और यह इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि मरीज न खा सकता है और न चल-फिर सकता है. यह समस्या तब होती है जब लिवर काम करना बंद कर देता है. इसका कारण है लिवर सिरोसिस. यह अक्सर उन लोगों को ज्यादा होता है जो ज्यादा शराब पीते हैं या जो लंबे समय तक जॉनडिश या हेपेटाइटिस बी और इंफेक्शन से पीड़ित होते हैं. 


हेप्टिक एसाइटिस के लक्षण


हेप्टिक एसाइटिस होने के बाद शरीर में कई सारे लक्षण दिखाई देते हैं


100.5°F से ऊपर बुखार जो रह-रहकर हो.


पेट में अक्सर दर्द रहना


मल में खून या काला रुका हुआ मल होना


उल्टी में खून निकलना


पैर या हाथ हमेशा सूजना 


पेट में पानी का भर जाना


कैसे इस बीमारी से बच सकते हैं?


हेप्टिक एसाइटिस से बचना है तो आपको पहले अपनी डाइट और लाइफस्टाइल को ठीक करना होगा. ताकि आपकी लिवर हेल्दी रहे. अगर आपको पीलिया हो जाए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. अगर इसमें थोड़ी सी भी देरी हुई तो यह हेपेटाइटिस का रूप ले सकती है. यह लिवर सिरोसिस बनकर पूरी लिवर खराब कर सकती है. जिन लोगों को शराब पीने की आदत है वह शराब से जरूर दूरी बनाएं.  अगर शरीर में किसी भी तरह के गंभीर लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो डॉक्टर से दूरी बना लें. क्योंकि पेट में जमा पानी आपको इंफेक्शन पैदा कर सकता है और फेफड़ों तक पहुंच सकता है. जिसकी वजह से आपको सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: क्या हर महीने वक्त से पहले आ जाते हैं पीरियड्स? एक्सपर्ट से जानें इसके पीछे की वजह क्या है?