नई दिल्ली: विंटर सीजन के पास आते ही लोगों ने अपने ऊनी कपड़ो को निकाल लिया है. आज के वक्त में जब लोग अपने फैशन स्टेटमेंट के साथ कतई कोई समझौता करना पसंद नहीं करते हैं, तब सर्दी के मौसम में भारी भरकम कपड़े पहनना शायद आपको खास पसंद नहीं आए. हम आपको बताते हैं किन फैशन टिप्स को फॉलो करके आप सर्दी से बच सकते हैं. इसके लिए आपको अपने ड्रेसिंग सेंस से ज्यादा समझौता भी नहीं करना पड़ेगा.


लाइट ब्लेजर
लाइट ब्लेजर इस मौसम के लिए परेफेक्ट च्वाइस हो सकती है. लाइट ब्लेजर से आप ठंड से तो बच ही सकते हैं साथ ही ये आपके लुक को और भी स्मार्ट बना देगा.


डेनिम जैकेट
ठंड के दिनों में डेनिम जैकेट को हमेशा से फैशन सिंबल माना जाता है. लेकिन हल्की ठंड के वक्त नॉर्मल डेनिम जैकेट के बदले क्रॉप डेनिट जैकेट को कैरी करें. ये आपको ग्लैमर के साथ साथ कंफर्ट भी देगा.


मैक्सी ड्रेस
मैक्सी ड्रेस को गर्मी के साथ-साथ हल्की ठंड में भी कैरी कर सकते हैं. ये आपके पैरों को ढककर रखते हैं. इससे फैशन के साथ-साथ बीमारी से भी बचा जा सकता है. इसके साथ लूज टॉप और जैकेट भी कैरी किया जा सकता है.


सरग ड्रेस
सरग एक ऐसा ड्रेस है, जिसे समर और विंटर दोनों टाइम कैरी कर सकते हैं. नॉर्मल सरग से थोड़े मोटे सरग विंटर सीजन के लिए बढ़ियां आउटफिट हैं. सरग को जींस और टी-शर्ट के साथ पहना जा सकता है.


थिक फैब्रिक शर्ट
ठंड के दिनों मे थिक फैब्रिक की ओवर साइज शर्ट भी एक अच्छा ऑप्शन है. ये आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ कूल लुक भी देता है.


मैक्सी स्कर्ट
मैक्सी स्कर्ट आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देगा. इसका फुल साइज इसके लुक को और भी इंप्रेसिव बना देता है.


कुर्ती
इंडियन आउटफिट में कुर्ती हर सीजन के लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन होता है. ये फैशन के साथ आपके ट्रेडिशनल वैल्यू को भी मेंटेन रखता है.


यह भी देखें: