Heart Attack First Aid: स्वस्थ और मजबूत दिल किसी भी इंसान के जीवित रहने के लिए सबसे जरूरी चीज है. ऐसे में कोरोना काल में लोगों को ह्रदय संबंधी जटिलताएं बढ़ी हैं. पहले केवल बूढ़े लोगों के हार्ट अटैक (heart attack )के मामले सामने आते थे जबकि आजकल जवान और यहां तक कि टीएनएज लोग भी हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में जब हार्ट अटैक के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं, हेल्थ एक्सपर्ट हार्ट अटैक से बचने के लिए सजगता और जागरुकता की अपील कर रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि हर व्यक्ति को हार्ट अटैक से पहले के संकेत और हार्ट अटैक की इमरजैंसी से निपटने की शिक्षा मिलनी चाहिए. चलिए जानते हैं कि अगर आपको या आपके आस पास किसी को हार्ट अटैक (tips during heart attack)के लक्षण दिखते हैं तो क्या टिप्स अपनाकर आपात स्थिति से डील करनी चाहिए. 

 

हार्ट अटैक की स्थिति में अपनाए जाने वाले टिप्स   

 

1. अगर किसी व्यक्ति को सीने में दर्द महसूस हो रहा है तो उसे तुरंत 325 ग्राम घुलनशील डिस्प्रिन और क्लोपिडोग्रेल की चार टेबलेट खाने के लिए दें. ये दवाएं किसी भी कैमिस्ट के पास आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं. जिन लोगों को हार्ट अटैक के जोखिम होते हैं, उनको हमेशा अपने पास ये दवाएं रखनी चाहिए. 

 

2. अगर किसी को दूसरी या तीसरी बार हार्ट अटैक हुआ है तो उसे डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की गई नाइट्रोग्लिसरीन की डोज जरूर दें. ये दवा उक्त मरीज के डॉक्टर ने निर्धारित की होती है और इसे भी मरीज को हमेशा अपने पास रखना चाहिए. 

 

4. सीपीआर किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में की जाने वाली प्रोसेस है जिससे व्यक्ति को बचाया जा सकता है. जिस व्यक्ति के सीने में दर्द हो रहा हो, उसकी छाती को ऊपर से मिनट 100 से 120 प्रेशर से दबाएं. इससे धमनियां खुलेंगी और मरीज के हार्ट तक ऑक्सीजन पहुंचने में मदद मिलेगी.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें