Child Safety In Swimming Pool: चिलचिलाती गर्मी (Summer)का कहर जोरों पर है. ऐसे में लोग कई कई बार नहाकर ठंडक पाने की कोशिश करते हैं. आजकल स्विमिंग शरीर को ठंडा रखने का और फन लविंग जरिया बन गया है. आप और आपके बच्चे भी स्विमिंग पूल (swimming pool)जाते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्विमिंग पूल में ढेर सारे लोग एक साथ नहाते हैं और स्वास्थ्य और सुरक्षा की नजर से स्विमिंग पूल भेजने से पहले आपके बच्चे को पूरी तरह सेफ होना चाहिए. चलिए आज जानते हैं कि बच्चे को स्विमिंग पूल भेजने से पहले आपको क्या क्या तैयारी पहले से कर लेनी चाहिए. 


सेफ्टी उपकरण साथ रखना है जरूरी 
अगर आपका बच्चा स्विमिंग पूल जा रहा है तो उसे स्विमिंग पूल के लिए फ्लोटर्स, आई ग्लास, ईयर प्लग, कैप आदि जरूर देकर भेजें. इससे आपका बच्चा तैरते समय सेफ रहेगा और सही तरीके से स्विमिंग सीख सकेगा और इससे आप भी बच्चे की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत हो सकते है. बच्चे के कान को इंफेक्शन और पानी से बचाने के लिए इयर प्लग बहुत जरूरी होता है. इसके अलावा फ्लोटर्स  बच्चे को स्विमिंग करते समय चोट लगने से बचाने में काम आएंगे. बच्चे के शरीर में पानी की कमी से बचने के लिए उसे पूल में भेजने से पहले उसके साथ पानी की बोतल भी रखें क्योंकि स्विमिंग करते समय शरीर में पानी की कमी होना लाजमी है. 


एलर्जी का रखें ध्यान 
स्विमिंग पूल के पानी में काफी क्लोरीन होता है. इसके अलावा इस पानी में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं. अगर आपके बच्चे को किसी तरह की एलर्जी है तो ये पानी उसे नुकसान कर सकता है. अगर बच्चे को कान, नाक या आंख, या स्किन का किसी तरह का इंफेक्शन है तो बच्चे को मत भेजिए. वायरल इंफेक्शन है या फिर यूरिन इंफेक्शन, बच्चे को ठीक होने से पहले स्विमिंग करने नहीं भेजना चाहिए. 


साफ सफाई का रखें खास ख्याल 
आप जिस पूल में बच्चे को भेज रहे हैं, वो कितना साफ है, इस बात की जानकारी होनी चाहिए. कई बार ज्यादा लोगों के नहाने या फिर गंदगी के चलते स्विमिंग पूल बीमारी का कारण बन जाते हैं. इसलिए बच्चे को भेजने से पहले देख लें कि पूल पूरी तरह साफ है या नहीं. पूल के पानी में काफी क्लोरीन मिला होता है और ये क्लोरीन स्किन को काफी नुकसान पहुंचाता है. इसलिए तैरने से पहले बच्चे को वाटरप्रूफ सनस्क्रीन जरूर लगाए ताकि उसकी त्वचा किसी भी तरह के रसायन के संपर्क में आने से खराब ना हो. 


लाइफगार्ड और ट्रेनर की मौजूदगी है जरूरी 
जिस पूल में आप बच्चे को भेज रहे हैं, वहां लाइफगार्ड और ट्रेनर का होना बहुत जरूरी है. इससे बच्चा किसी एमरजैंसी में सुरक्षित रहेगा. कई जगह पर लाइफगार्ड नहीं होते और वहां बच्चों को काफी खतरा होता है.


यह भी पढ़ें 


रात भर करवट बदल-बदलकर हो गए हैं परेशान तो अपनाएं अमेरिकी सेना वाली ट्रिक, सिर्फ 2 मिनट में आ जाएगी गहरी नींद