अगर रहना चाहते हैं फिट और स्वस्थ तो अपनी लाइफ में करें ये बदलाव
साल 2020 शुरू होने में 1 दिन का समय शेष रह गया है. हम सभी नए साल का स्वागत उत्साह और उमंग के साथ करने के लिए तैयार हैं. आइए 2020 में एक स्वस्थ आहार और अच्छी आदतों का पालन करें, जिससे हम बीमारियों से दूर रह सकें.
नई दिल्ली: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में हम अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, जिस वजह से हम अक्सर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. आप चाहें किसी भी कार्य में क्यों ने हो, लेकिन फिट और स्वस्थ रहना बेहद आवश्यक है. फिट रहने के लिए एक स्वस्थ आहार का पालन, व्यायाम और जंक फूड की आदतों को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है. तो जानें कैसे स्वच्छ भोजन का पालन करें, फिट रहें और अपनी जीवनशैली में सुधार करें, क्योंकि इन चीजों का स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको जो डाइट टिप्स बताने जा रहे हैं वह आपको निश्चित रूप से अधिक फिट और सक्रिय बनाएंगे.
जमकर पानी पिएं पानी का सेवन हमारे शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यह न केवल शरीर से विषाक्त पदार्थों को समाप्त करता है, बल्कि थकान और निर्जलीकरण के लक्षणों को भी रोकता है. एक दिन में कम से कम न्यूनतम 8 गिलास वाटर पीना शुरू करें और इसे धीरे-धीरे 10 गिलास पीने का लक्ष्य बनाएं.
जंक फूड से परहेज करें जंक फूड स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं, लेकिन आजकल के युवा और बच्चे इसका जमकर सेवन करते हैं जिस वजह से उन्हें पेट संबंधी परेशानियां देखने को मिलती है. इसलिए नए साल की शुरुआत में जंक फूड को बाए-बाए कहें.
अपने भोजन में सूप या सलाद को शामिल करें शोध के अनुसार, भोजन से पहले एक कप सूप पिएं. खाने के साथ जमकर सलाद खाएं. ये आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है.
अधिक प्रोटीन खाएं प्रोटीन को प्राथमिकता दें. प्रोटीन त्वचा, बालों और हड्डियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और यह मांसपेशियों को बनाए रखने में भी मदद करता ह. हर खाने के साथ प्रोटीन के एक हिस्से को शामिल करें.
फाइबर न केवल प्रोटीन, बल्कि फाइबर भी आपके आहार के लिए बेहद जरूरी है. फाइबर बॉडी में अच्छी तरह से पाचन के लिए जिम्मेदार होते हैं. फाइबर सेवन को बढ़ावा देने के लिए अपनी डाइट में दो फलों और सब्जियों को शामिल करें.
ये भी पढ़ें:
चुकंदर और गाजर खाने के हैं ये हैरान कर देने वाले स्वास्थ्य लाभ
कॉफी वजन और कॉलेस्ट्रॉल लेवल को कर सकती है कंट्रोल : रिसर्च
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )