Beauty Tips: लॉकडाउन के कारण लोग बाहर नहीं जा रहे है. वहीं जिम और सैलून भी बंद हैं. ऐसे में जो लोग अपनी ग्रुमिंग रूटीन के खराब होने होने को लेकर परेशान हैं, वे घर पर रहते हुए खूबसूरत और फ्रेश बने रह सकते है. इसके लिए बस ये करना होगा.
करें घर पर वैक्सिंग
घर में ही नेचुरल वैक्सिंग का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि रेजर का इस्तेमाल बिलकुल न करें. इसके लिए अपने घर पर ही एक पकाने के बर्तन में ब्राउन शुगर डाल दें. फिर इसमें नीम्बू का रस और पानी डालें. धीमी आंच पर रखकर इसे चलाते रहें. ऐसे ही पकाते हुए इसकी आंच तेज़ कर दें और उबाल लें. आंच धीमी करें और मिश्रण का रंग सुन्हरा हो जाने दें. यदि यह शहद की तरह गाढ़ा है तो प्रयोग के लिए तैयार है. इसे बर्तन में डालें और 30-45 मिनट ठंडा होने दें. इसके बाद यह प्रयोग के लिए तैयार होगा.
पेडीक्योर करें
सबसे पहले पैरों के नाखूनों को साफ करें और फिर उनको नेल फाइलर से शेप दें. अब टब में गुनगुना पानी डालकर उसमें नींबू की स्लाइस और गुलाब या गेंदे के फूलों की कलियां डालें. फिर उसमें अपने पैरों को 10-15 मिनट के रखें. जब पैरों की त्वचा नर्म हो जाए तो नाखूनों को ब्रश से साफ करें. एड़ियों को साफ करने के लिए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें और सारी डेड स्किन निकाल लें. नींबू की स्लाइस को अपने पैरों पर हल्के हाथों से लगाएं. फिर अपने गुनगुने पानी से अपने पैरों को धो लें. 2 टीस्पून शहद में थोड़ी सी मॉइश्चराइजिंग क्रीम मिलाकर स्क्रब करें. थोड़ी देर स्क्रब करने के बाद पैरों को फिर से गुनगुने पानी से साफ करें.
मैनीक्योर करें
एक प्रभावशाली मैनीक्योर सिर्फ अपने नाखूनों को शेप देने और उन्हें नेल पॉलिश के साथ कोटिंग करने से अधिक है. वहीं आप अपने नाखूनों का ख्याल घर बैठे भी रख सकते हैं. इसके लिए आपको टब में गुनगुना पानी और थोड़ा सा शैम्पू मिलाकर उसमें हाथों को कुछ देर के लिए डूबो दें. अब हाथों को पानी से बाहर निकालकर तौलिए से साफ करें. फिर शक्कर और जैतून के तेल को मिलाकर हाथों पर 10 मिनट स्क्रब करें. फिर हाथों को गर्म पानी से धो लें. अब जैतून के तेल से हाथों की मालिश करें. इससे हाथ नर्म होंगे. इसके आलावा नाखूनों के कोने से मृत त्वचा की वृद्धि को रगड़ें और उचित पोषण के लिए बादाम या नारियल तेल का उपयोग भी कर सकते हैं.
ब्लैकहेड्स की सफाई करें
ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए बेकिंग सोडा एक कारगर उपाय है. ये चेहरे की सारी गंदगी को साफ कर देता है. साथ ही सूक्ष्म रन्ध्रों में जमी गंदगी भी इसके इस्तेमाल से साफ हो जाती है. इसके अलावा ओट मील और दही के मिश्रण से तैयार पेस्ट को चेहरे और नाक पर अच्छी तरह लगाने से भी ब्लैकहेड्स दूर हो जाते हैं.
रखें खास ख्याल अपने बालों का
एप्पल साइडर विनिगर आपके बालों को चमकदार और साफ बनाने में मदद करता है, इसके साथ ही, ये डैंड्रफ का भी इलाज करता है. एक हिस्से एप्पल साइडर विनिगर को 3 हिस्से गरम पानी में मिलाएँ, फिर अपने बालों को नॉर्मली, हमेशा की तरह ही धो लें। विनिगर में एक स्ट्रॉंग महक होती है, लेकिन बालों को शैम्पू करने के बाद, ये चली जाएगी. इसके अलावा आप अपने बालों को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के लिए कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं. वहीं महेंदी और नींबू भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. अगर आपके बाल बहुत खराब हो रहे हैं, तो बालों को बीच-बीच में तेल मसाज देते रहें. हफ्ते में दो बार शैंपू करें ताकि आपके बाल साफ और स्वस्थ रहें.
अपने आईब्रो की ट्रिमिंग न करें, उन्हें ऐसे ही रहने दें
आप पुराने टूथब्रश या आईब्रो ब्रश, कैंची और प्लकर की मदद से अपने आईब्रो को ट्रिम कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा अगर आपने कभी आलिया भट्ट, करीना कपूर और कारा डेलेविंगने को देखा है, तो आपको पता होगा कि जंगली भौंह भी अच्छी लगती हैं. आजकल फैशन में ये भी चला है। घने आइब्रोज कई बार अच्छे लग सकते हैं.
आयुष मंत्रालय ने बताए कोरोना से बचने के उपाय, इम्यूनिटी बढ़ाने में करेंगे मदद