एक्सप्लोरर
Advertisement
आपके गले के लिए आफत बन सकती है त्योहारों की सफाई, इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल
अगर त्योहार से पहले की सफाई कर रहे हैं तो इस दौरान उड़ने वाली धूल मिट्टी आपको बीमार कर सकती है. जानिए इस धूल मिट्टी के शरीर में जाने पर क्या होता है और साथ ही जानिए इससे कैसे बच सकते हैं.
Cleaning Safety Tips: देश भर में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में खरीदारी के साथ साथ जिस चीज पर लोगों का सबसे ज्यादा फोकस होता है, वो है घर की सफाई, दिवाली से पहले आपके भी घर में साफ सफाई (cleaning)का दौर शुरू हो गया होगा. ऐसे में सफाई के दौरान उड़ने वाली धूल और मिट्टी (dirt and dust) बहुत ज्यादा लोगों को बीमार कर डालती है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि सफाई के दौरान उड़ने वाली धूल और मिट्टी गले में जाकर शरीर को बीमार कर डालती है और इससे कई तरह की एलर्जी भी हो जाती है. चलिए जानते हैं कि सफाई के दौरान उड़ने वाली धूल मिट्टी से शरीर को क्या नुकसान होते हैं और इससे कैसे बचा जाए(how to be safe from dust allergy).
सफाई के दौरान उड़ने वाली धूल पहुंचाती है ये नुकसान
हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि सफाई के दौरान कई तरह की धूल मिट्टी उड़ती है और ये हवा के जरिए नाक में चली जाती है. इससे शरीर के रेस्पिरेटरी सिस्टम को काफी नुकसान पहुंचता है. कई लोगों को धूल से एलर्जी होती है. ये धूल नाक के जरिए श्वसन प्रणाली में चली जाती है और अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, सर्दी जुकाम, नेजल ब्लॉकेज जैसी परेशानियों का कारण बन जाती है. इतना ही नहीं अगर घर में पेंट हो रहा है तो इसमें मौजूद कैमिकल भी आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. पेंटिंग कलर में पाया जाने वाला बैंजीन उन लोगो को काफी नुकसान पहुंचाता है जिनको एलर्जी होती है.
कैसे करें अपना बचाव
त्योहार में घर साफ करना तो जरूरी है, इससे बचा नहीं जा सकता है. ऐसे में आपको चाहिए कि आप घर साफ करते समय खुद को सेफ रखें. अगर आपको धूल और मिट्टी से एलर्जी है तो आपको इस जगह से दूर रहना चाहिए. अगर आप खुद सफाई कर रहे हैं तो गीला कपड़ा नाक पर बांधकर सफाई करें. इससे धूल के कण आपकी नाक में नहीं जाएंगे. अगर घर में पेंट हो रहा है तो उस जगह पर जाने से बचिए. डस्ट मास्क लगाकर रखिए. ऑफिस में भी सेफ्टी के यही रूल्स अपनाएं. इससे आपका शरीर इस धूल मिट्टी और कैमिकल से बचा रहेगा.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion