Home Remedies For Skin Tightening: आप, हम और दुनिया की हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वो खूबसूरत दिखे, और हर कोई उसकी तारीफ करे.लेकिन एक उम्र के बाद ये ख्वाहिश पूरी करने में मुश्किलें आने लगती है.बढ़ती उम्र में त्वचा ढीली पड़ने लगती है.इसपे झुर्रियां आने लगती है.महिलाएं अपनी स्किन को सुंदर औऱ चमकदार बनाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं ताकी उनकी खूबसूरती बरकरार रहे.लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट अपना असर ज्यादा दिन तक नहीं दिखा पाती है ऐसे में हम बता रहे हैं हैं नैचुरल वे में चेहरे की स्किन को टाइट करने का तरीका.
स्किन टाइटिंग के लिए अपनाएं ये नुस्खे
एवोकाडो -स्किन पर एवोकाडो मास्क लगाएं. ये स्किन टाइटनिंग में आपकी मदद कर सकता है. एवोकाडो में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो कॉलेजन बढ़ाने में मदद करता है और स्किन में नमी जोड़ता है इससे स्किन टाइट होती है.
एग व्हाइट मास्क-एग व्हाइट मास्क से भी आप स्किन को टाइट कर सकते हैं. दरअसल अंडे के सफेद भाग में एजिंग के प्रभाव को कम करने के गुण होते हैं. ऐसे में फेस मास्क के रूप में इसका इस्तेमाल करने से त्वचा को ढीला होने से बचाया जा सकता है.
बनाना मास्क- बनाना मास्क से भी आपकी स्किन टाइट हो सकती है. केला एंटी एजिंग गुण से समृद्ध होता है.जो त्वचा पर पड़ने वाली झुर्रियों को धीमा कर सकता है. इसके अलावा केले में विटामिन सी भी मौजूद होते हैं जो स्किन टाइट रखने में मदद करता है.
खीरा और एलोवेरा-खीरा और एलोवेरा मिलाकर भी चेहरे पर लगाने से स्किन टाइटनिंग होती है. इसके लिए खीरे को कद्दूकस कर लें और इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिला लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं ऐसा नियमित रूप से करने से आपकी स्किन हाइड्रेट होगी, कॉलेजन बूस्ट होगा और स्किन टाइट होगी.
रोजमेरी ऑयल-स्किन टाइट करने के घरेलू उपाय के लिस्ट में रोजमेरी ऑयल का नाम भी आता है. एनसीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रोजमेरी ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की बढ़ती उम्र के प्रभाव को धीमा करने में मददगार साबित हो सकती हैं. और यह त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ ही त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार के लिए भी फायदेमंद माना गया है.
बादाम का तेल-ढीले स्किन को टाइट करने के लिए आप बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल बादाम के तेल में मौजूद इमोलिएंट और स्केलेरोसेंट जैसे प्रभाव त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित कर सकते हैं और त्वचा की रंगत को निखारने में भी मदद कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Hair Highlight: बालों को 'हाइलाइट' कराने का है मन? तो पहले जान लें ये 6 जरूरी बातें