अगर आप भी खाने में कर रहे हैं ये 4 गलतियां.... तो पता भी नहीं चलेगा और 'डायबिटीज' हो जाएगी
कुछ लोग अपने स्वास्थ्य के साथ कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिनकी वजह से डायबिटीज की बीमारी उन्हें अपना शिकार बना लेती है. आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताएंगे.
हेल्दी फूड खाकर और लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव करके हर तरह की बीमारी से बचा जा सकता है, फिर चाहे वो गंभीर माने जाने वाली 'डायबिटीज' की बीमारी ही क्यों न हो. डायबिटीज को भले ही एक लाइलाज बीमारी माना जाता हो, लेकिन इस बीमारी की सबसे खास बात यह है कि इसे हेल्दी खानपान और अच्छी आदतों की मदद से नियंत्रण में लाया जा सकता है.
दरअसल कुछ लोग अपने स्वास्थ्य के साथ कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिनकी वजह से डायबिटीज की बीमारी उन्हें अपना शिकार बना लेती है. इस बीमारी से बचने के लिए यह सबसे जरूरी है कि आपको यह मालूम हो कि ऐसी कौन सी गलतियां आप करते हैं, जो ब्लड शुगर के लेवल को हाई कर देती हैं. आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताएंगे, जिनकी वजह से डायबिटीज की समस्या पैदा हो सकती है.
रोज दही खाना: माना कि दही को एक हेल्दी प्रोबायोटिक कहा जाता है. लेकिन फिर भी इसका सेवन रोजाना करने से आपको बचना चाहिए. आयुर्वेद भी यही कहता है कि दही का रोजाना सेवन करने से वजन बढ़ना और खराब मेटाबॉलिज्म जैसी दिक्कतें हो सकती है, जो डायबिटीज का जोखिम पैदा करने का कारण बनती है.
रात को भी ज्यादा खाना: आपने कई बार यह सुना होगा कि रात का भोजन हमेशा गरीबों की तरह किया जाना चाहिए. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो रात में भी भारी-भरकम भोजन पेटभर कर लेते हैं. हैवी डिनर करने से लिवर पर ज्यादा बोझ पड़ता है और मेटाबॉलिज्म भी स्लो हो जाता है, जिसकी वजह से कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
ओवरईटिंग: कई बार ऐसा देखा जाता है कि कुछ लोग खाना फेंकना पसंद नहीं करते, इसलिए थाली में मौजूद सारा खाना मजबूरी में खा लेते हैं, फिर चाहे उनका पेट जरूरत से ज्यादा क्यों न भर गया हो. कहा जाता है कि खाना हमेशा अपनी भूख से कम ही खाया जाना चाहिए. अगर आपकी भूख दो रोटी की है तो सिर्फ एक रोटी खाएं. क्योंकि ज्यादा खाने से आपको कई बीमारियां लग सकती हैं. आयुर्वेद एक्सपर्ट्स भी यही मानते हैं कि भूख से ज्यादा खाना खाने से कोलेस्ट्रॉल, पाचन से जुड़ी समस्याएं और मोटापे का जोखिम बढ़ सकता है.
भूख नहीं है, फिर भी खाना: बीमारियों का शिकार होने की एक वजह बिना भूख के भोजन करना भी है. अगर आपको भूख नहीं लगी है और फिर भी आप खाना खा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप खुद ही बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं. ये आदत आपको डायबिटीज का शिकार तो बनाएगी ही, साथ ही साथ कई और बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: खाना खाने के तुरंत बाद सोना सेहत के लिए खतरनाक! जानें हर भोजन के बाद 100 कदम चलना क्यों जरूरी?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )