Thyroid Control: थायराइड को कंट्रोल करना है तो खाएं ये 5 चीजें, दवा खाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी
Thyroid Control: थायराइड को कंट्रोल करने के लिए डाइट में इन खाद्य पदार्थों को जरूर शामिल करें. थायराइड में सोया और डेयरी प्रोडक्ट फायदा करते हैं.
Home Remedies For Thyroid: पिछले कुछ सालों में थायराइड (Thyroid) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. वजन बढ़ने और हार्मोंस में गड़बड़ी होने पर थायराइड की समस्या बढ़ने लगती है. अक्सर उम्र के साथ महिलाओं में थायराइड बढ़ने या कम होने की समस्या ज्यादा होती है. थायरॉइड दो तरह का होता है जिसमें हाइपरथायरॉइडिज्म और हाइपोथायरॉइड शामिल है. अगर आपको थायराइड की समस्या है तो इन लक्षणों से पहचानें और इन चीजों से थायराइड को कंट्रोल करें.
थायराइड के लक्षण (Thyroid Symptoms)
- हाथ पैरों में कंपन
- बालों का झड़ना
- नींद कम आना
- मांसपेशियों में दर्द
- हार्ट बीट तेज होना
- भूख ज्यादा लगना
- वजन कम होना
- घबराहट और चिड़चिड़ापन
- बहुत पसीना आना
- पीरियड्स में अनियमितता
इन चीजों से कंट्रोल करें थायराइड (Thyroid diet)
1- डेयरी प्रोडक्ट्स- थायराइड के मरीज को डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल करने चाहिए. आप दूध, दही, पनीर और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर को भरपूर कैल्शियम, विटामिन, मिनरल्स और दूसरे पोषक तत्व मिलेंगे.
2- मुलेठी- थायराइड को कंट्रोल करने के लिए मुलेठी खा सकते हैं. मुलेठी में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिसे खाने से थकान और कमजोरी की समस्या दूर होती है. आपको किसी भी रूप में मुलेठी खानी चाहिए.
3- आंवला- विटामिन सी से भरपूर आंवला खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. आंवला खाने से थायराइड की समस्या दूर होती है. बालों को काला बनाने के लिए आंवला खाना चाहिए. इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है. आंवला खाने से थायरॉइड की समस्या भी कम हो जाती है.
4- नारियल- थायरॉइड होने पर डाइट में नारियल भी शामिल करना चाहिए. आप कच्चा नारियल खा सकते हैं. नारियल खाने से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है. इससे थायरॉइड कंट्रोल रहता है.
5- सोयाबीन- थायराइड के मरीज को खाने में सोयाबीन भी खाना चाहिए. आप सोया मिल्क, टोफू या सोयाबीन खा सकते हैं. इससे हार्मोन बैलेंस करने में मदद मिलती है. सोया प्रोडक्ट से आयोडीन की मात्रा को भी कंट्रोल किया जा सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Mental Disorder: खुद की बुराई सुनते ही मूड हो जाता है चिड़चिड़ा, कहीं इस बीमारी के शिकार तो नहीं
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )