नई दिल्लीः बहुत से फूड ऐसे हैं जिनको खाने से रात में एसिडिटी, ब्लोटिंग, स्टमक हैवीनेस जैसी चीजें हो जाती हैं. इतना ही नहीं, कुछ फूड ऐसे भी हैं जिनसे एलर्जी, कोल्ड और कफ तक बढ़ सकता है. ऐसे में कुछ फूड्स को आपको खाने से बचना चाहिए. अगर रात के खाने के बाद भी आपको भूख लगती है तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फूड जिसे नजरअंदाज करें क्योंकि इससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचता है.
- रेड मीट – इसे रात में पचाने में मुश्किल हो सकती है.
- सब्जियां- आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन सोने से पहले हरी सब्जियां भी नहीं खानी चाहिए क्योंकि इनमें काफी फाइबर और पोषक तत्व होते हैं जो रात में बॉडी के सिस्टम को धीमा कर सकते हैं.
- चिप्स और पैक्ड फूड
- पास्ता
- आईसक्रीम
- पिज्जा सीरियल विद मिल्क
- चॉकलेट या इसी तरह की कोई और चीज
- एल्कोहल
- लाल मिर्च या इससे बनी चीजें.
नोट: आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.