Foreign Accent Syndrome: क्या ऐसा हो सकता है कि हम अपनी भाषा को बोलने का तरीका (एक्सेंट) भूल जाएं और किसी और देश का एक्सेंट बोलने लगे? सुनने में आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन टेक्सास में एक महिला के साथ ऐसा हुआ है. तीन अलग-अलग एक्सेंट यानी लहज़े में बोलने वाली महिला एकाएक अपना एक्सेंट ही भूल गई और रशियन एक्सेंट में बोलने लगी, जिसके बारे में उसको पता तक नहीं था और ना ही कभी रशियन एक्सेंट के वो कनेक्शन में रही थी.
महिला का नाम एब्बी फेंडर है, जिसने हाल ही में हर्नियेटेड डिस्क को ठीक करने के लिए एक सर्जरी कराई थी. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला जब सर्जरी के बाद जगी तो जानकर दंग रह गई कि उसकी आवाज लकवाग्रस्त हो गई और टेक्सन एक्सेंट भी गायब हो गया. महिला एक पूर्व गायिका है. उसने बताया कि उसका रूस से कोई कनेक्शन ही नहीं है और ना ही कभी वो यहां रही. डॉक्टर ये सब देखकर चौंक गए.
'फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम' का चला पता
दरअसल जांच के बाद सामने आया कि महिला 'फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम' से पीड़ित है. 39 साल की एब्बी की ये स्थिति इतनी दुर्लभ है कि दुनिया भर में इसके सिर्फ 100 मामले ही देखे जाते हैं. महिला ने कहा, 'मैं डरी हुई हूं कि मैं फिर कभी नॉर्मली बात नहीं कर पाऊंगी. मेरी आवाज़ की पिच बहुत ज्यादा हाई हो गई है. जिन अजनबियों से मैंने बात की, वो मेरा एक्सेंट सुनकर हंसने लगे. हालांकि मैं कभी परेशान नहीं हुई क्योंकि ये शुरुआत में मज़ेदार लगता था, लेकिन अब नहीं है. कभी-कभी तो मेरा साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है, जैसे मैं अमेरिकी भी नहीं हूं.'
2021 में मिली मदद
सर्जरी से पहले एब्बी एक पेशेवर गायिका थी. उसने 11 साल की उम्र में गाना गाना शुरू किया था. एब्बी बताती है कि साल 2021 में उसे काफी मदद मिली. मसल मेमोरी और थेरेपी की मदद से उसकी सिंगिंग पिच वापस आ गई. उसने कहा, 'मैंने एक बेहतरीन स्पीच पैथोलॉजिस्ट को दिखाया, जिसने मुझे मेरी पिच को कम करने में काफी मदद की. उसने मेरी गर्दन की नसों को भी आराम पहुंचाया, जो इतना अच्छा रहा कि मैं फिर से अपनी बोलने वाली आवाज में आ गई.'
ये भी पढ़ें: रात में अच्छे से सोते हैं और सुबह शरीर हिल नहीं पाता... जानिए कैसी है ये बीमारी, जिससे परेशान हो रहे लोग