नई दिल्ली: वो लोग जो कोलोन कैंसर (पेट के कैंसर) से जूझ रहें है, उनके लिए एक कप कॉफी बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर पेट के कैंसर का मरीज़ दिन में चार कप कॉफी पीता है तो उसके नतीजे बेहद शानदार देखने को मिल सकते है.
रिसर्च के अनुसार, कॉफी पीने से कैंसर के बढ़ने की गति पर लगाम लगता है. जो बतर होने की स्थिति में नहीं पहुंचता. साथ ही पाया गया कि जो मरीज दिन में कम से कम चार कप कॉफी पी लेता है तो उसके जीने की संभावना बढ़ जाती है.
ये वाकई सच है, कि 50 साल की कम के मरीज केवल कॉफी पीने से अपने कैंसर को बढ़ने से रोक सकते है. लेकिन वहीं 50 साल से अधिक के मरीज़ों के लिए ये उतना फायदेमंद साबित नहीं होता. हालांकि अभी और रिसर्च की जरूरत मानी जा सकती है कि कैसे कॉफी पेट के कैंसर के लिए फायदेमंद है. इसलिए पूरी तरह केवल कॉफी पर निर्भर ना रहा जाएं.
डॉक्टर किम्मी एनजी के मुताबिक कॉफी का पेट के कैंसर के मरीज की स्थिति को बेहतर करने का सबंध है. लेकिन रिसर्च जारी है कि कितना और आखिर कौन से कंपाउंड जिम्मेदार है जो कैंसर को खत्म या ना बढ़ने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें.
रूस से लेकर चीन तक कई देश हैं कोरोना वैक्सीन बनाने के करीब, जानिए, कौनसी वैक्सीन किस फेज में है