समय के साथ जमाना आगे बढ़ता जा रहा है और लोगों को आराम मिलता जा रहा है. आज मीलों की दूरियां मिनटों में तय होती हैं मगर इन सबके कारण खतरे भी ढेरों पैदा हुए हैं. यहां पर यह कहना गलत नहीं होगा कि- सावधानी हटी दुर्घटना घटी.


कई लोग लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं. कई बार हॉर्न देने के बाद भी लोग किनारे नहीं होते या कानों में इयरप्लग लगाकर मस्ती में बीच सड़क पर चलते हैं. हर जगह ज्यादातर लोग पैदल पारपथ होने के बाद भी बैरिकेड या बाउंड्री को पार कर सड़क क्रॉस करते हैं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि सड़क पर पैदल चलते वक्त किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है.


सोसाइटी में वॉक करते समय ध्यान रखें
आजकल अधिकतर लोग बहुमंजिला इमारतों में रहते हैं. बहुत से अपार्टमेंट्स में गाडियां बेसमेंट की जगह ऊपर बनी होती हैं. ऐसे में जब आप सोसाइटी में सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए जाते हैं, तो उसी वक्त कई लोग ऑफिस के लिए गाडियां निकाल रहे होते हैं. इसलिए चौकन्ना आप रहें और पीछे आ रही गाडियों की चपेट में आने से खुद को बचाने के लिए खड़ी गाडियों की तरफ चलने की जगह दीवार की तरफ चलें. इसके साथ ही जब आप फोन पर बात करते हैं तो कभी गाड़ी से सटकर न खड़े हों. बहुत बार ऐसा होता है कि गाड़ी में बैठा व्यक्ति गाड़ी को बिना देखे बैक करने लगता है, ऐसे में आप हादसे की चपेट में आ सकते हैं. इसके अलावा आप अपने बच्चों को गाडियों के पास जाने से रोकें क्योंकि उनकी हाइट कम होती है और ड्राइवर को पता नहीं चल पता कि वहां बच्चे हैं. ऐसी घटनाएं सोसाइटीज में ज्यादा सामने आती रहती हैं.

प्रयोग करें पैदल पार पथ का
सड़क पार करने के लिए आप पैदल पार पथ या जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें. इसके अलावा पैदल चलने वाले यात्रियों के पार करने के लिए भी सिग्नल होता है, ऐसे में आप सिर्फ ग्रीन सिग्नल फॉलो करें, इससे आप सेफ रहेंगे. इससे हो कि आप कहीं पहुंचने में थोड़े लेट हों जाएं, मगर जान से ज्यादा आवश्यक कुछ नहीं है. जिंदगी कीमती है. ऐसे में आप पैदल चलकर खुद को हेल्दी रखें, आलस्य न दिखाएं और शॉर्टकट का इस्तेमाल न करें.

फुटपाथ का ही प्रयोग करें
अगर आप कहीं पैदल जा रहे हैं तो लोकल मार्केट या आसपास जाने के लिए फुटपाथ का ही इस्तेमाल करें. अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो उसे बायीं तरफ ही लेकर चलें. अगर आप रात के समय में निकल रहे हैं तो एक टॉर्च अपने साथ जरूर रखें या फिर मोबाइल टॉर्च का इस्तेमाल करें.

सड़क पार करते वक्त
आपको सड़क पार तब करनी चाहिए, जब दूर-दूर तक कोई गाड़ी नजर न आए. आप चलती गाडियों के बीच सड़क पार बिल्कुल न करें क्योंकि आप ऐसी किसी मशीन पर भरोसा नहीं कर सकते, जिसे आप नहीं कोई और चला रहा है. इसलिए खुद को महफूज और सुरक्षित रखें.

Lunar Eclipse 2020: चंद्र ग्रहण 5 जुलाई को लगेगा, सूतक नहीं होगा मान्य लेकिन ये गलती न करें