फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (French President Emmanuel Macron) ने गुरुवार को कहा कि 1 जनवरी, 2023 से 18-25 साल की आयु वाले यंग लोगों के लिए मेडिकल शॉप में मुफ्त के कंडोम मुहैया कराए जाएंगे. यह फैसला गंभीर बीमारी से युवाओं को बचाने के लिए किया गया है. खासकर एसटीडी (STD) और अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए फ्रांसीसी सरकार ने यह फैसला लिया है. फ्रांसीसी सरकार के मुताबिक यह कदम अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए इस क्षेत्र में एक क्रांति से जोड़कर देख सकते हैं.
फांस सरकार की थी ये खास पेशकश
हाल ही में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन वेस्ट फ्रांस में पॉइटियर्स के एक शहर फॉनटेन-ले-कॉम्टे में यौन शिक्षा पर हुए कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. देश की युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यौन शिक्षा पर हमारी सोच उस तरह की नहीं है जिस तरीके से हम इस देश को बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सच्चाई काफी दयनीय है. हमें अपने शिक्षकों को इस क्षेत्र में और शिक्षित करने की जरूरत है.
ज्यादा कीमत की वजह से नहीं ले पाती हैं गर्भनिरोधक गोलियां
फ्रांस सरकार ने हाल ही में एक पेशकश की थी. जिसमें सभी महिलाओं के लिए मुफ्त जन्म नियंत्रण की बात कही गई थी. जिसके बाद 25 साल की कम उम्र की लड़कियों ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि वह गर्भनिरोधक गोलियां इसलिए नहीं ले पाती क्योंकि इसकी कीमत काफी अधिक होती है.
साल 2020 से 2021 के बीच फ्रांस में STD का खतरा बढ़ा है
एड्स और अन्य यौन संबंधित रोगों से लड़ने के लिए डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए जाने पर फ्रांस की राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली द्वारा फ्रांस के सभी मेडिकल शॉप पर कंडोम की आपूर्ति की गई है . फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक साल 2020 और साल 2021 में एसटीडी की दर लगभग 30% बढ़ी है.
आम लोगों के बीच 20 तरह के STD की बीमारी पाए जाते हैं
यौन संपर्क की वजह से एसटीडी या एसटीआई (यौन संबंधित संक्रमण) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. 20 तरह के एसटीडी बीमारी हैं. कुछ आम लोगों में क्लैमाइडिया, जननांग दाद, गोनोरिया, एचआईवी / एड्स, एचपीवी, सिफलिस और ट्राइकोमोनिएसिस शामिल हैं.
क्या कंडोम से यौन संक्रमित रोगों (एसटीडी) को रोका जा सकता है?
लेटेक्स कंडोम का सही उपयोग एसटीडी को फैलाने के जोखिम को काफी कम कर सकता है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि कंडोम के यूज से एसटीडी के जोखिम को पूरी तरह से खत्म कर देगा, लेकिन एक हद तक बचाव कर सकता है.
ये भी पढ़ें: कभी सोचा है ज्यादातर रात में ही क्यों दुखते हैं पैर? रात से क्या है इसका कनेक्शन? यहां पढ़ें