कॉमेडियन राजू श्रिवास्तव से लेकर सिंगर केके तक, इस साल इन सितारों की थम गई दिल की धड़कन
मौत एक बहुत बड़ा सच है. जिसने भी जन्म लिया है उसे एक ना एक दिन तो मौत के आगोश में जाना है, लेकिन बेवक्त मौत काफी पीड़ादायक होती है. इस साल भी कई चमकते सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
Celebrity Died Of Heart Attack: साल 2022 को हम जल्द ही अलविदा कहने वाले हैं. इसी के साथ हम साल 2023 में कदम रखने वाले हैं. ये साल कुछ लोगों के लिए बहुत ही मुश्किल भरा रहा. टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक के कई बड़े नाम हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को अलविदा कह गए. इनमें से ज्यादातर ऐसे लोग थे जिनकी उम्र कम थी और वो अपने फिटनेस का भी काफी ध्यान रखते थे, इसके बावजूद इंडस्ट्री के कई ऐसे चेहरे चले गए जिनके जाने के बाद फैंस को काफी झटका लगा. आइए सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं उनके बारे में.
राजू श्रिवास्तव: दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवस्तव 59 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. 21 सितंबर 2022 को उनका निधन हो गया.उन्हें 10 अगस्त 2022 को जिम में वर्कआउट करने वक्त हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो लगातार 41 दिन तक वेंटिलेटर पर रहे थे और 21 सितंबर 2022 को आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए. राजू श्रीवास्तव ने, मैंने प्यार किया, बाजीगर, मुंबई टू गोवा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसे फिल्मों में एक्टिंग की. उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में अपना अलग ही नाम कमाया था.
केके: बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नाथ जिन्हें लोग प्यार से के.के के नाम से बुलाते थे, महज 53 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. 31 मई को कोलकाता में एक नाइट कंसर्ट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा.उन्हें तुरंत दक्षिण कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन रात करीब 10 बजे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.केके की रोमांटिक सॉन्ग पर तगड़ी पकड़ थी. उन्होंने 3 दशकों से अधिक समय तक संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाले मशहूर बॉलीवुड गाने गाए.
दीपेश भान:भाभी जी घर पर है में मलखान का रोल में दर्शकों को एंटरटेन करने वाले अभिनेता दीपेश भान ने भी महज 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. 23 जुलाई 2022 को उन्हें क्रिकेट खेलते वक्त हार्ट अटैक आ गया था. 3 साल पहले ही वह शादी के बंधन में बंधे थे.
एंड्रिला शर्मा: मशहूर बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का भी ब्रेन स्ट्रोक और कार्डियक अरेस्ट के चलते महज 24 साल की उम्र में निधन हो गया. एंजिला को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आए थे हार्ट अटैक आने के बाद एक्ट्रेस का डॉक्टर ने कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन भी किया था लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गईं
प्रवीण सोबती: मशहूर सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण सोबती का भी दिल का दौरा पड़ने की वजह से 7 फरवरी 2022 को निधन हो गया.
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी :मशहूर टीवी कलाकार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का भी महज 46 साल की उम्र में ही निधन हो गया. सिद्धांत जिम में वर्कआउट कर रहे थे, इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया वो अचानक बेहोश हुए, सिद्धांत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां 1 घंटे के इलाज के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिद्धांत कुसुम, कसौटी जिंदगी की, कृष्णा अर्जुन, जमीन से आसमान तक, क्या दिल में है, गृहस्ती जैसे कई टीवी शो का हिस्सा रहे हैं.
के मुरलीधरन:साउथ फिल्मों के मशहूर प्रोड्यूसर के मुरलीधरन का भी दिल का दौरा पड़ने से 2 दिसंबर 2022 को निधन हो गया. उन्होंने तमिलनाडु के कुंभकोणम में अपने होम टाउन में अंतिम सांस ली.
तबस्सुम:दिग्गज फिल्म अभिनेत्री तबस्सुम का भी निधन हो गया उन्होंने 78 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. 18 नवंबर 2022 की शाम उन्हें हार्ट अटैक आया. फौरन ही उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया लेकिन तब तक वह जिंदगी की जंग हार चुकी थी.तबस्सुम 80 और 90 के दशक की बड़ी स्टार थी. अदाकारा ने अपनी टीवी शोज और चैट शो के जरिए भी फैंस के दिलों पर राज किया है. तबस्सुम स्वर्ग, चमेली की शादी, नाचे मयूरी और सुर संगम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी थीं.
जीवनशैली में बदलाव से दिल की समस्या को दूर रखें
कम उम्र में दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों का जोखिम खानपान और आधुनिक जीवन शैली के कारण बढ़ रहा है. पिछले 2 सालों में हुई सेलिब्रिटीज की मौत ने लोगों को दिल की सेहत के प्रति जागरूक होने के लिए मजबूर कर दिया है. आप खान-पान और जीवनशैली में बदलाव करके इन समस्या की चपेट में आने से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पैसे खर्च किए बिना कई गंभीर बीमारियों का जोखिम होगा कम, हर दिन खाएं इस पेड़ के 6 पत्ते, जानिए एक से बढ़कर एक फायदे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )