एक्सप्लोरर
National Epilepsy Day: मिर्गी संक्रामक होने से लेकर जूता सुंघाने तक, जानें इससे जुड़े मिथ्स के बारे में
Health Tips: मिर्गी की बीमारी से जुडी सोच को बदलने के लिए हर साल 17 नवंबर को राष्ट्रीय मिर्गी दिवस मनाया जाता है. साथ ही नवंबर में महीने भर मिर्गी के मरीजों को लेकर जागरूकता फैलाई जाती है.
![National Epilepsy Day: मिर्गी संक्रामक होने से लेकर जूता सुंघाने तक, जानें इससे जुड़े मिथ्स के बारे में From Epilepsy being contagious to smelling shoes, know about the myths related to it National Epilepsy Day: मिर्गी संक्रामक होने से लेकर जूता सुंघाने तक, जानें इससे जुड़े मिथ्स के बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/17/361e6e5f557880e690d202ee75f6d9d51668666207424506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मिर्गी से जुड़े ये मिथ आज ही तोड़ें
Myths About Epilepsy: मिर्गी की बीमारी से आज दुनियाभर में करीब 5 करोड़ लोग जूझ रहे हैं. यह एक असंक्रामक बीमारी है जिसका इलाज तो नहीं किया जा सकता पर इसे कंट्रोल किया जा सकता है. मिर्गी के मरीज अपनी बीमारी के कारण अपनी सोशल लाइफ में बहुत सी कठिनाईयों का सामना करते हैं. लोग कुछ अफवाहों के कारण उनसे दूरी बनाना शुरू कर देते है. इसी सोच को बदलने के लिए हर साल 17 नवंबर को राष्ट्रीय मिर्गी दिवस मनाया जाता है. साथ ही नवंबर में महीने भर मिर्गी के मरीजों को लेकर जागरूकता फैलाई जाती है. लोगों ने इस बीमारी को लेकर बहुत सारे मिथ्स बनाए हैं. चलिए उन मिथ्स को बर्स्ट करते हैं और आपको खबर के जरिए कुछ फैक्ट्स बताते हैं.
मिर्गी की बीमारी को लेकर मिथ
1. संक्रामक है बीमारी
कुछ लोगों का मानना है कि मिर्गी एक संक्रामक रोग है जबकि ऐसा नहीं है . मिर्गी एक असंक्रामक बीमारी है. यह एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैलती है. इसकी पुष्टि खुद WHO ने की है.
2. भूत प्रेत के लगने से होती है बीमारी
गांव के लोगों को आज भी लगता है कि मिर्गी शरीर में भूत प्रेत के लगने से होती है जबकि ऐसा नहीं है. मिर्गी एक मेडिकल कंडीशन है जो दिमाग में हुए शार्ट सर्किट की वजह से होती है.
3. आम जिंदगी नहीं बिता सकता मिर्गी का मरीज
यह लोगों के बीच एक भ्रम है. मिर्गी का मरीज एक आम जिंदगी आसानी से जी सकता है. वो अपनी डेली लाइफ के कामों को भी आसानी से कर सकता है. इससे पीड़ित मरीजों को स्वीमिंग और ड्राइविंग से परहेज करना चाहिए.
4. दौरा पड़ने पर मुंह में डाले चम्मच या उगंली
दौरा पड़ने पर मुंह में चम्मच या उंगली डालना बिल्कुल गलत है. इससे आपके मुंह को नुकसान पहुंच सकता है. जूता सूंघाने वाली बात भी एक मिथ ही है. इन सब चीजों को छोड़कर मरीज का सही इलाज कराएं और उनका सपोर्ट बनें.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion