Egg Freezing: आज के इस दौर में जहां माता पिता बनने के लिए आईवीएफ का चलन जोरों शोरों से चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एग फ्रिज करवाने का भी चलन तेजी से बढ़ रहा है. कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने अपना एक फ्रिज करवा लिया हैं. दरअसल कई बार फैमिली प्लानिंग के लिए कुछ लोग तैयार नहीं होते हैं या फिर कैरियर को बनाना ज्यादा जरूरी समझते हैं ऐसे में उम्र बढ़ती चली जाती है प्रजनन की क्षमता घटने लगती है. अब ऐसे में करियर बनाने के चक्कर में मां का सपना अधूरा ना रह जाए इसके लिए आधुनिक तकनीक से एग फ्रीजिंग की मदद ली जा रही है, ताकि महिलाएं बड़ी उम्र में भी स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकें.आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से


क्या है एग फ्रीजिंग?


एग फ्रीजिंग में ओवरी से मैच्योर अंडों को निकाला जाता है और लैब में ले जाकर जीरो तापमान पर फ्रीज किया जाता है. महिला को जब इन अंडों की जरूरत पड़ती है तब उन्हें शुक्राणु के साथ मिलाकर गर्भाशय में ट्रांसफर किया जाता है. प्रक्रिया में अंडों की जैविक गति को कुछ समय के लिए रोका जाता है, जिससे उस गति को बाद में इस्तेमाल की जा सके. मेडिकल के लैंग्वेज में एग फ्रीजिंग को क्रायोप्रिजर्वेशन कहते हैं.


एग फ्रीजिंग क्यों जरूरी?


साफ शब्दों में कहें तो एग फ्रीजिंग किसी भी उम्र में फर्टिलिटी बनाए रखने के लिए सबसे सुरक्षित तरीका है. दरअसल महिलाओं में युवा अवस्था में अंडाशय की संख्या काफी ज्यादा होती है. लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता है मेनोपॉज का समय आता है फिर अंडे बनने बंद हो जाते हैं.वहीं पुरुषों में शुक्राणु हर दिन बनते हैं. ऐसे में 35 की उम्र के बाद महिलाओं को गर्भधारण करने में परेशानी होती है. इस समस्या को रोकने के लिए एग फ्रीजिंग का सहारा लिया जाता है. इस प्रोसेस के जरिए अंडों को सुरक्षित रखा जाता है जिससे अंडों को बर्बाद होने से बचाया जा सके और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके.


एग फ्रीज करने का सही समय


अंडे को फ्रीज करवाने का सही उम्र 20 साल से लेकर 30 साल है. दरअसल यह उम्र ऐसी है जब आप अच्छी गुणवत्ता वाले अंडे को फ्रीज करवा कर उन्हें बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं. वही एक फ्रीजिंग की सिफारिश 38 साल से ऊपर नहीं की जाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि 35 साल के बाद एक की गुणवत्ता और मात्रा में कमी आने लगती है.


एग फ्रीजिंग का प्रोसेस


एग फ्रीजिंग की एक लंबी प्रक्रिया है. इसमें कई तरह के टेस्ट होते हैं. इसके बाद ही आप एक फ्रीज करवा सकते हैं. इस प्रक्रिया के दौरान पहले महीने में महिला का ब्लड टेस्ट और अल्ट्रासाउंड की मदद से अंडों की कैपेबिलिटी की जांच की जाती है. अंडों की सेहत अच्छी होने पर ही उन्हें फ्रीज करके इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है. इसके लिए डॉक्टर कुछ दवाएं और सप्लीमेंट भी देते हैं. दूसरे महीने डॉक्टरों के विकास पर ध्यान देते हैं.एग फ्रीजिंग की पूरी प्रक्रिया का खर्च औसतन 50000 से लेकर 100000 रुपये के बीच से ज्यादा हो सकता है. वहीं एग फ्रीजिंग होने के बाद उन्हें फ्रीज स्थिति में बनाए रखने के लिए भी सालाना शुल्क होता है और यह शुल्क हर साल 15000 से लेकर 30000 रुपये के बीच हो सकता है


किस-किस सेलिब्रिटी ने लिया एग फ्रीजिंग का सहारा


प्रियंका चोपड़ा-प्रियंका चोपड़ा ने 30 साल की उम्र में एग को फ्रीज कराने का फैसला लिया था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी मां के सलाह पर एग फ्रीज करवाया. उनकी मां मधु चोपड़ा एक गाइनेकोलॉजिस्ट हैं. उनका मानना है कि 35 साल के बाद महिलाओं को मां बनने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन्होंने इसकी उम्र में ही अपना एग फ्रीज करवा लिया. वहीं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी 39 की उम्र में एक फ्रीजिंग करवाई. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह 33 की उम्र में ही एक फ्रीजिंग करवाना चाहती थी, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मना कर दिया. एकता कपूर से लेकर राखी सावंत जैसे सेलिब्रिटी भी अपना एक फ्रिज करवा चुकी हैं.