Fungal Diseases In Humans: इंसान से इंसानों को बीमारी होती है. जानवरों से इंसानों को भी बीमारी हो जाती है. लेकिन बहुत कम ऐसे किस्से आपने सुने होंगे, जब एक पौधे या पेड़ के संपर्क में आकर इंसान बीमार हो जाए. ऐसा बहुत कम देखने-सुनने को मिलता है. लेकिन भारत में ऐसा ही अनोखा मामला देखने को मिला है. एक व्यक्ति को प्लांट की बीमारी हो गई है. डॉक्टर इस मामले पर हैरत जता रहे हैं. एक प्लांट माइकोलॉजिस्ट प्लांट स्पेशलिस्ट फंगल डिजीज का शिकार होने वाला दुनिया का पहला व्यक्ति बन गया है. कोलकाता में 61 वर्षीय व्यक्ति में यह मामला देखने को मिला है. 


ये था पौधे का रोग


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 61 वर्षीय व्यक्ति चोंड्रोस्टेरियम परप्यूरियम से संक्रमित मिला. यह एक ऐसा कवक रोग है, जोकि पौधों में सिल्वर लीफ रोग का कारण बनता है. पहले डॉक्टर समझ नहीं पा रहे थे कि ऐसी भी बीमारी हो सकती है, जोकि पौधे से इंसान को हो जाए. 


व्यक्ति में ये दिखे लक्षण


एक रिपोर्ट के अनुसार, वृद्ध पेशे से प्लांट माइकोलॉजिस्ट है. उसमें तीन महीने तक कर्कश आवाज, खांसी, थकान और निगलने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखने लगे थे. परेशानी बढ़ने पर वह डॉक्टर को दिखाने के लिए गया. उसके गले में पैराट्रेचियल फोड़ा भी था. जब मवाद के नमूनों की जांच की गई तो फंगल संक्रमण होना सामने आया. पैराट्रैचियल फोड़ा अक्सर बुखार, गले में खराश, ओडिनोफैगिया और गर्दन में सूजन के साथ हाइपोइड हड्डी तक होता है.


नहीं तो कोई बीमारी का इतिहास


वृद्ध में यह देखा गया कि उसे किसी तरह की कोई बीमारी तो नहीं है. उसमें डायबिटीज, एचआईवी इन्फेक्शन, किडनी या किसी अन्य बीमारी या फिर दवा का भी कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला. उसकी बीमारी का कोई इतिहास नहीं था. 


कैसे आया संक्रमण की चपेट में


डॉक्टरों ने बताया कि पेशा पेशे से एक प्लांट माइकोलॉजिस्ट है. वह मशरूम और विभिन्न पौधों के कवक के साथ लंबे समय से काम कर रहा था. संभावना है कि उसी समय व्यक्ति इस संक्रमण की चपेट में आ गया. माइकोलॉजिस्ट दो महीने तक दो एंटिफंगल दवाएं लेने के बाद ठीक हो गया है।


क्या है रोग


सिल्वर लीफ पेड़ों का एक कवक रोग है, जो फंगल प्लांट रोगज़नक़ चोंड्रोस्टेरियम परप्यूरियम के कारण होता है. यह गुलाब परिवार की ज्यादातर प्रजातियों पर हमला करता है. यह रोग बेहद खतरनाक होता है. इसमें पत्तियां चांदी जैसी हो जाती हैं. इसी फंगस की चपेट में व्यक्ति आ गया था. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़ें: Hair Highlight: बालों को 'हाइलाइट' कराने का है मन? तो पहले जान लें ये 6 जरूरी बातें