(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fungal Infection: फंगल इन्फेक्शन से आप भी हैं परेशान? तो अपना लें ये पांच घरेलू और आसान नुस्खे
Fungal Infection: फंगल इन्फेक्शन से राहत पाने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं. लेकिन फिर भी उन्हें आराम नहीं मिलता है. अगर आप भी फंगल इन्फेक्शन से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपाय को कर सकते हैं.
आजकल त्वचा संबंधित समस्याएं आम हो गई है. ऐसे में अधिकतर लोग इससे परेशान रहते हैं. कई बार फंगल इन्फेक्शन इतना बढ़ जाता है कि इंसान के पूरे शरीर पर होने लगता है. इससे रेडनेस, खुजली और जलन होने लगती है. फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें आराम नहीं मिलता है. अगर आप भी त्वचा संबंधित समस्याओं से परेशान है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप फंगल इंफेक्शन से राहत पा सकते हैं.
फंगल इंफेक्शन के लिए घरेलू उपाय
अगर आप भी फंगल इंफेक्शन से परेशान हैं, तो यह घरेलू उपाय कर सकते हैं. सबसे पहले आपको नारियल तेल का इस्तेमाल करना होगा. इसमें एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो फंगल इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं. पहले संक्रमित क्षेत्र को साफ और सुख कर लें, फिर नारियल के तेल को हाथों पर लेकर एलर्जी वाली जगह पर मालिश करें. ऐसा दिन में 2 से 3 बार कर सकते हैं.
फंगल इन्फेक्शन के इलाज
आप फंगल इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसमें एंटी इनफ्लेमेट्री गुण होते हैं, जो त्वचा संबंधित समस्या से राहत दिलाते हैं. दही में प्रोबायोटिक पाए जाते हैं, आप दही को इन्फेक्शन वाली जगह पर लगा सकते हैं. इसके अलावा लहसुन में एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो फंगल इन्फेक्शन के इलाज में काफी लाभदायक माने गए हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको लहसुन की दो-तीन कलियों को पीस कर पेस्ट बनाना होगा. इस पेस्ट को संक्रमित एरिया पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें, फिर पानी से धो लें. ऐसा दिन में दो से तीन बार करें.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो फंगल इंफेक्शन से लड़ने में और त्वचा को ठीक करने में काफी मदद करते हैं. सबसे पहले आपको एलोवेरा के पत्ते से ताजा जेल निकालना होगा. इस जेल को संक्रमित एरिया पर लगाएं, थोड़ी देर सूखने दे, फिर धो लें. ऐसा दिन में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो फंगल के इलाज में प्रभावी माने जाते है. इन टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से फंगल इन्फेक्शन से राहत पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Passive Smoking: दोस्त के धुआं उड़ाने का शौक कहीं आपके लिए ना बन जाए जानलेवा, समझें क्या है पैसिव स्मोकिंग, कैसे करें बचाव
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )