Galleri Blood Test: 50 प्रकार के कैंसर का नए ब्लड टेस्ट से चलेगा पता, ब्रिटेन ने शुरू किया दुनिया का सबसे बड़ा ट्रायल
Galleri Blood Test: गैलेरी एक नया ब्लड टेस्ट है जिसमें 50 प्रकार के कैंसर का पता लगाने की क्षमता है. विशेषज्ञों का कहना है कि कैंसर की स्क्रीनिंग में क्रांतिकारी बदलाव लाने का गैलेरी अवसर है.
Galleri Blood Test: एक ब्लड टेस्ट 50 प्रकार के कैंसर की पहचान लक्षणों के शुरू होने से पहले कर सकता है. ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसी नेशनल हेल्थ सर्विस ने इस टेस्ट का परीक्षण शुरू कर दिया है. इस टेस्ट का नाम गैलेरी ब्लड टेस्ट रखा गया है. गैलेरी ब्लड टेस्ट को हेल्थकेयर कंपनी ग्रेल ने विकसित किया है. टेस्ट का परीक्षण इंग्लैंड के 8 इलाकों में 50 वर्षीय 1,40,000 स्वस्थ लोगों पर किया जा रहा है. ये अपनी तरह का पहला ऐसा परीक्षण है जिसे नेशनल हेल्थ सर्विस कैंसर रिसर्च यूके और किंग्स कॉलेज लंदन के साथ मिलकर कर रहे हैं.
शरीर के किस हिस्से में कैंसर है, जान जाएंगे
ग्रेल यूरोप के अध्यक्ष और ब्रिटेन के अग्रणी कैंसर शोधकर्ता सर हरपाल कुमार ने कहा, "गैलेरी ब्लड टेस्ट कैंसर की विस्तृत श्रृंखला का न सिर्फ पता लगा सकता है बल्कि ये भी सूचना दे सकता है कि शरीर में कैंसर कहां है. ये खतरनाक कैंसर की पहचान भी कर सकता है और इस टेस्ट की रिपोर्ट के गलत होने की कम संभावना है. नेशनल हेल्थ सर्विस के साथ हम लोग तकनीक की मदद से कैंसर का जल्द से जल्द पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं."
परीक्षण के दौरान प्रतिभागियों का ब्लड सैंपल्स लिया जाएगा और मोबाइल टेस्टिंग क्लीनिक में जांचा जाएगा. नया टेस्ट बहुत आसान और साधारण होने का दावा किया जा रहा है. ये कैंसर का पता लगाने की प्रक्रिया में क्रांतिकारी परिवर्तन की शुरुआत है.
नया टेस्ट इस तरह कैंसर की करेगा पहचान
गैलेरी ब्लड टेस्ट की मदद से गला, पेट, लंग, पैंक्रियाज के कैंसर का पता लगाया जा सकता है. नेशनल हेल्थ सर्विस के मुख्य कार्यकारी अमंदा प्रितचार्ड ने बताया कि कैंसर का बेहतर इलाज किया जा सकता है अगर उसका शुरुआत में पता चल जाए. परीक्षण में अगर ये टेस्ट कामयाब रहा, तो कैंसर का इलाज ज्यादा आसान हो जाएगा और ज्यादा जिंदगियों को बचाया जा सकता है.
नतीजे 2023 तक आने की जताई गई उम्मीद
परीक्षण के नतीजे 2023 तक आने की उम्मीद है. परीक्षण में सफल होने पर नेशनल हेल्थ सर्विस 2025 में 10 लाख लोगों तक टेस्ट को विस्तार दे सकती है. उसने 10 हजार अलग-अलग मूल, 55-77 वर्षीय लोगों को परीक्षण में शामिल होने के लिए पत्र लिखा है. शोधकर्ताओं का कहना है कि जिन मरीजों में कैंसर की पहचान शुरुआती चरण में होती है, उनका पहला या दूसरा चरण होता है. इस चरण में इलाज के कई विकल्प उपलब्ध होते हैं. चौथे चरण के मुकाबले मरीज के रिकवर होने की इस चरण में 5-10 गुना ज्यादा उम्मीद होती है.
ये भी पढ़ें
Kitchen Hacks: खाने का स्वाद बढ़ा देगी नारियल और दही की चटनी, जानें बनाने की विधि
Hair Care Tips: सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज, बालों में आएगी मिनटों में चमक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )