मर्दों के गॉल ब्लैडर में स्टोन की दिक्कत ज्यादा होती है या महिलाओं को, आखिर इसकी वजह क्या है?
Kidney Stones: पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा पथरी की दिक्कत होती है? इस बात में कितनी सच्चाई है आज हमें इसे विस्तार से जानेंगे.
अक्सर यह बात कही जाती है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को गॉल ब्लैडर में पथरी की दिक्कत ज्यादा होती है. जब हमने इस पर रिसर्च किया था. तो कुछ आर्टिकल ने इसके पीछे के कारणों के बारे में विस्तार से लिखा है. साथ ही इस रिसर्च में खुलकर यह बात कही गई है कि महिलाओं की शरीर की बनावट और बायोलॉजिकल डिफरेंसस के कारण भी उन्हें पुरुषों से ज्यादा पथरी की समस्या होती है.
पुरुषों की तुलना में महिलाओं को गॉल ब्लैडर में पथरी होने की संभावना तीन गुना अधिक होती है. उनका जोखिम उनके एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के लेवल के साथ बढ़ता और घटता है. साथ ही यह एस्ट्रोजन कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाता है, जबकि प्रोजेस्टेरोन गॉल ब्लैडर को खाली होने से रोकता है.
उम्र
पुरुषों में किसी भी उम्र या 60 साल की उम्र के बाद भी पथरी होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं महिलाओं में गॉल ब्लैडर में पथरी बनने में वक्त लगता है लेकिन जब बनता है तो वह काफी ज्यादा बड़ा हो जाता है. महिलाओं में 20 से 50 की उम्र के बीच पथरी होने की संभावना काफी अधिक होती है.
हार्मोन
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में गॉल ब्लैडर में पथरी होने की संभावना तीन गुना अधिक होती है. उनका जोखिम उनके एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर के साथ बढ़ता और घटता है. एस्ट्रोजन कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाता है, जबकि प्रोजेस्टेरोन गॉल ब्लैडर को खाली होने से रोकता है.
वजन
शरीर में जब ज्यादा चर्बी बढ़ती है तो एस्ट्रोजन रिलीज होता है. इसलिए इसका बढ़ना एस्ट्रोजन और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाता है. वहीं अगर आप वजन घटाने की सर्जरी करवाते हैं तो गॉल ब्लैडर में पथरी का कारण बन सकता है. शरीर में जब चर्बी कम होती है तो गॉल ब्लैडर में कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है.
जेनेटिक
अगर आपको घर में आपकी मां-पापा या किसी को भी पहले गॉल ब्लैडर में पथरी की समस्या रही है तो यह भी एक कारण हो सकता है.
गॉल ब्लैडर भी पाचन तंत्र का अहम हिस्सा है. हमारा खाना जैसे ही आंत में पहुंचता है गॉल ब्लैडर पित्त निकालने लगता है. जो फैट पचाने का काम करता है. इस पित्त में कोलेस्ट्रॉल, बिलीरुबिन व पित्त सॉल्ट जमा होता है. जब यह गाढा होने लगता है तो यह स्टोन बन जाता है
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Health Tips: हेल्दी रहने के लिए कितने तरह के विटामिन की है जरूरत? एक्सपर्ट्स से जानिए
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )